आज की पोस्ट में हम आपके लिए UP Police Gk Questions In Hindi लेकर आये है यदि आप उत्तर प्रदेश पुलिस की तैयारी कर रहे हैं तो यह प्रश्न आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाले है और यह वे प्रश्न है जो पिछली परीक्षाओ में पूछे गए है और आगे भी पूछे जा सकते है तो आप इन सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को अच्छी तरीके से याद जरूर करें जो आपकी up police exam 2024 मैं आपकी बहुत ही मदद करेंगे तो आप इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े
UP Police Gk Questions In Hindi | उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान
प्रश्न -1 उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा आलू उत्पादक जिला कौन-सा है ?
(A) सहारनपुर
(B) बरेली
(C) जौनपुर
(D) फर्रुखाबाद
उत्तर – (D) फर्रुखाबाद
प्रश्न -2 उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र में थारू जनजाति निवास करती है ?
(A) तराई
(B) पठारी
(C) मैदानी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) तराई
प्रश्न -3 उत्तर प्रदेश का कौनसा नगर चमड़ा उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
(A) मेरठ
(B) आगरा
(C) कानपुर
(D) अलीगढ
उत्तर – (B) आगरा
प्रश्न -4 उत्तर प्रदेश में यूरेनियम उपलब्ध है ?
(A) ललितपुर जिले में
(B) हमीपुर जिले में
(C) मिर्जापुर में
(D) झाँसी जिले में
उत्तर – (A) ललितपुर जिले में
प्रश्न -5 ट्रांसफार्मर फैक्ट्री प्रदेश के किस नगर में स्थित है ?
(A) आगरा
(B) गजियाबाद
(C) झाँसी
(D) चुर्क
उत्तर – (C) झाँसी
प्रश्न -6 उत्तर प्रदेश के राजकीय संग्रहालय लखनऊ की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1910 ई.
(B) 1953 ई.
(C) 1853 ई.
(D) 1863 ई.
उत्तर – (D) 1863 ई.
प्रश्न -7 अकबर ने फतेहपुर सिकरी को अपनी राजधानी कब बनाया था ?
(A) 1885 ई. में
(B) 1560 ई. में
(C) 1574 ई. में
(D) 1505 ई. में
उत्तर – (C) 1574 ई. में
प्रश्न -8 उत्तर प्रदेश का प्रथम विश्वविद्यालय कहाँ पर और कब स्थापित किया गया ?
(A) मेरठ
(B) लखनऊ
(C) इलाहाबाद
(D) आगरा
उत्तर – (C) इलाहाबाद
प्रश्न -9 सर्वप्रथम मानव ने किस धातु का प्रयोग करना शुरु किया?
(A) तांबा
(B) लोहा
(C) सोना
(D) जस्ता
उत्तर – (A) तांबा
प्रश्न -10 उत्तर प्रदेश के मेरठ नगर में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का प्रारम्भ कब हुआ?
(A) 28 मई, 1857
(B) 10 अप्रैल,1857
(C) 17 जून, 1857
(D) 10 मई, 1857
उत्तर – (D) 10 मई, 1857
प्रश्न -11 उत्तर प्रदेश का मिर्जापुर नगर किस नदी के किनारे स्थित है ?
(A) गंगा
(B) सरयू
(C) गोमती
(D) यमुना
उत्तर – (A) गंगा
प्रश्न -12 बरेली में स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किसने किया?
(A) तांत्या टोपे
(B) बेगम हजरत महल
(C) अजीमुल्ला खां
(D) खान बहादुर खान
उत्तर – (D) खान बहादुर खान
प्रश्न -13 उत्तर प्रदेश में हीरा किस जिले से निकला जाता है ?
(A) बाँदा
(B) हमीरपुर
(C) जालौन
(D) ललितपुर
उत्तर – (A) बाँदा
प्रश्न -14 उत्तर प्रदेश के ब्रजमण्डल का सम्बन्ध इनमें से किस लोकनृत्य से है?
(A) छोलिया
(B) चरकुला
(C) नटवरी
(D) जोगिनी
उत्तर – (B) चरकुला
प्रश्न -15 उत्तर प्रदेश सबसे अधिक मेले किस स्थान पर लगते हैं ?
(A) मथुरा
(B) हमीरपुर
(C) आगरा
(D) कानपुर
उत्तर – (A) मथुरा
प्रश्न -16 पूर्वी उत्तर प्रदेश में अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह का नेतृत्व किसने किया ?
(A) रानी लक्ष्मी बाई
(B) कुंवर सिंह
(C) नाना साहब
(D) तांत्या टोपे
उत्तर – (B) कुंवर सिंह
प्रश्न -17 उत्तर प्रदेश का वृहत्तम उद्योग निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
(A) चमड़ा उद्योग
(B) कृषि उपस्कर उद्योग
(C) फाउण्ड्री उद्योग
(D) हथकरघा उद्योग
उत्तर – (D) हथकरघा उद्योग
प्रश्न -18 उत्तर प्रदेश की निम्नलिखित इमारतों में से कौनसी फतेहपुर सीकरी में स्थित नहीं है?
(A) पंच महल
(B) जहांगीर का महल
(C) मरियम का महल
(D) बीरबल का महल
उत्तर – (B) जहांगीर का महल
प्रश्न -19 निम्न में से उत्तर प्रदेश के किस नगर में कांच का कारखाना नहीं है?
(A) मथुरा
(B) बहजोई
(C) फिरोजाबाद
(D) सासनी
उत्तर – (A) मथुरा
प्रश्न -20 औरंगजेब द्वारा आगरा के किले पर कब अधिकार किया गया था?
(A) 1जनवरी, 1658ई.
(B) 10मार्च, 1655ई.
(C) 15जून, 1644ई.
(D) 8 जून, 1658ई.
उत्तर – (D) 8 जून, 1658ई.
प्रश्न -21 उत्तर प्रदेश का भौगोलिक क्षेत्रफल कितना है?
(A) 4,58,711 वर्ग कि. मी.
(B) 3,94,411 वर्ग कि. मी.
(C) 2,40,928 वर्ग कि. मी.
(D) 2,44,533 वर्ग कि. मी.
उत्तर – (C) 2,40,928 वर्ग कि. मी.
प्रश्न -22 सारनाथ में किस सम्राट का प्रसिद्ध स्तम्भ स्थित है ?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) समुद्रगुप्त
(C) अशोक
(D) कुमारगुप्त
उत्तर – (D) कुमारगुप्त
प्रश्न -23 प्रसिद्ध सरस्वती देवी का मन्दिर उत्तर प्रदेश के किस जिले में है?
(A) अयोध्या
(B) वाराणसी
(C) अलीगढ
(D) मेरठ
उत्तर – (D) मेरठ
प्रश्न -24 उत्तर प्रदेश के किस जिले में यूरेनियम के सीमित भंडार की खोज की गई है ?
(A) बाँदा
(B) हमीरपुर
(C) सोनभद्र
(D) ललितपुर
उत्तर – (D) ललितपुर
प्रश्न -25 उत्तर प्रदेश में ‘बौद्ध संग्रहालय’ कहां पर स्थित है?
(A) कानपुर
(B) बनारस
(C) कुशीनगर, पड़रौना
(D) झांसी
उत्तर – (C) कुशीनगर, पड़रौना
प्रश्न -26 उत्तर प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक केन्द्रों में कौनसा नगर प्रथम स्थान पर है?
(A) मेरठ
(B) कानपुर
(C) बरेली
(D) आगरा
उत्तर – (B) कानपुर
प्रश्न -27 उत्तर प्रदेश की खरवार जनजाति की निम्नलिखित में से कौन सी उपजाति नहीं है?
(A) खेरी
(B) सूरजवंशी
(C) बनरावत
(D) पटबंदी
उत्तर – (C) बनरावत
प्रश्न -28 सैयद सालार मेला कहाँ लगता है ?
(A) मनकापुर में
(B) बहराइच में
(C) खलीलाबाद में
(D) बाराबंकी में
उत्तर – (B) बहराइच में
प्रश्न -29 उत्तर प्रदेश में कृत्रिम रबड़ का कारखाना अवस्थित है ?
(A) कानपुर
(B) गाजियाबाद
(C) लखनऊ
(D) नोएडा
उत्तर – (B) गाजियाबाद
प्रश्न -30 1905 के बनारस अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ?
(A) रायबरेली
(B) इलाहाबाद
(C) बनारस
(D) लखनऊ
उत्तर – (C) बनारस
प्रश्न -31 1905 के बनारस अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?
(A) लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक
(B) श्री गोपालकृष्ण गोखले
(C) पं. मोतीलाल नेहरू
(D) मदन मोहन मालवीय
उत्तर – (B) श्री गोपालकृष्ण गोखले
प्रश्न -32 उत्तर प्रदेश कितने संभागों में विभक्त है ?
(A) 12
(B) 15
(C) 13
(D) 18
उत्तर – (D) 18
प्रश्न -33 उत्तर प्रदेश में प्रथम विश्व विद्यालय कहाँ पर और कब स्थापित किया गया ?
(A) मेरठ
(B) आगरा
(C) लखनऊ
(D) इलाहाबाद
उत्तर – (D) इलाहाबाद
प्रश्न -34 बेतवा नदी उत्तर प्रदेश के किस स्थान के निकट यमुना नदी से मिलती है ?
(A) बदायूं
(B) हमीरपुर
(C) आगरा
(D) पीलीभीत
उत्तर – (B) हमीरपुर
प्रश्न -35 बेतवा नदी पर निर्मित ‘राजघाट बांध परियोजना’ में उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त कौनसा राज्य शामिल है?
(A) हरियाणा
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) मध्य प्रदेश
उत्तर – (D) मध्य प्रदेश
प्रश्न -36 उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस कवि ने ब्रजभाषा में काव्य रचना नहीं की ?
(A) सूरदास
(B) बिहारी
(C) भारवि
(D) केशवदास
उत्तर – (C) भारवि
प्रश्न -37 उत्तर प्रदेश में खानवा का प्रसिद्ध युद्ध कब हुआ था ?
(A) 1529 ई.
(B) 1554 ई.
(C) 1527 ई.
(D) 1524 ई.
उत्तर – (C) 1527 ई.
प्रश्न -38 आगरा के रामबाग का निर्माण कब और किसके द्वारा करवाया गया था?
(A) बाबर, 1526
(B) शाहजहां, 1637
(C) हुमायुं, 1532
(D) अकबर, 1556
उत्तर – (A) बाबर, 1526
प्रश्न -39 उत्तर प्रदेश में मत्स्य पालन का शुभारम्भ कब की गई ?
(A) 1942 में
(B) 1944 में
(C) 1955 में
(D) 1947 में
उत्तर – (B) 1944 में
प्रश्न -40 रेशम और जरी के लिए प्रदेश का कौन-सा जिला प्रसिद्ध है ?
(A) मुरादाबाद
(B) मेरठ
(C) इलाहाबाद
(D) वाराणसी
उत्तर – (D) वाराणसी
प्रश्न -41 उत्तर प्रदेश को कितने प्राकृतिक भागों में बांटा जा सकता है ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
उत्तर – (A) 2
प्रश्न -42 उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कौन सा अभयारण्य स्थित है ?
(A) कैमूर अभयारण्य
(B) चंद्रप्रभा अभयारण्य
(C) हस्तिनापुर अभयारण्य
(D) महावीर स्वामी अभयारण्य
उत्तर – (B) चंद्रप्रभा अभयारण्य
प्रश्न -43 उत्तर प्रदेश में ‘रजा लाइब्रेरी’ कहां पर स्थित है?
(A) रामपुर
(B) बरेली
(C) इलाहाबाद
(D) आगरा
उत्तर – (A) रामपुर
प्रश्न -44 उच्च न्यायालय प्रदेश किस किस नगर में स्थित है ?
(A) लखनऊ
(B) इलाहाबाद
(C) कानपुर
(D) आगरा
उत्तर – (B) इलाहाबाद
प्रश्न -45 उत्तर प्रदेश के मथुरा नगर में किस शासक का स्तम्भ लेख स्थित है?
(A) कनिष्क
(B) हुविष्क
(C) अशोक
(D) समुद्रगुप्त
उत्तर – (A) कनिष्क
प्रश्न -46 फिरोजाबाद किस उत्पादन के लिए मशहूर है?
(A) ताले
(B) चूड़ियाँ
(C) जूते
(D) चाकू
उत्तर – (B) चूड़ियाँ
प्रश्न -47 उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी मुहम्मद कैफ किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) क्रिकेट
(B) एथलेटिक्स
(C) तैराकी
(D) टेबल टेनिस
उत्तर – (A) क्रिकेट
प्रश्न -48 उत्तर प्रदेश में विधानसभा को भंग करने का अधिकार किसे है ?
(A) राज्यपाल को
(B) राष्ट्रपति को
(C) मुख्यमंत्री को
(D) किसी को नहीं
उत्तर – (A) राज्यपाल को
प्रश्न -49 उत्तर प्रदेश का बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय कहाँ पर स्थित है ?
(A) झाँसी
(B) कानपुर
(C) पीलीभीत
(D) बरेली
उत्तर – (A) झाँसी
प्रश्न -50 उत्तर प्रदेश में रानी लक्ष्मीबाई बाँध परियोजना किस नदी पर है ?
(A) रामगंगा
(B) भागीरथी
(C) बेतवा
(D) घग्घर
उत्तर – (C) बेतवा
प्रश्न -51 बटेश्वरनाथ मंदिर प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) सहानपुर
(B) मेरठ
(C) गोरखपुर
(D) आगरा
उत्तर – (D) आगरा
प्रश्न -52 उत्तर प्रदेश में किस नगर में खुसरो बाग स्थित है ?
(A) वाराणसी
(B) लखनऊ
(C) इलाहाबाद
(D) मेरठ
उत्तर – (C) इलाहाबाद
प्रश्न -53 उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी नदी कौन सी है ?
(A) गोमती
(B) गंगा
(C) शारदा
(D) यमुना
उत्तर – (B) गंगा
प्रश्न -54 उत्तर प्रदेश का फिरोजाबाद नगर किस उद्योग का प्रमुख केंद्र है ?
(A) चूड़ी उद्योग
(B) कपड़ा उद्योग
(C) पोटरी उद्योग
(D) चमड़ा उद्योग
उत्तर – (A) चूड़ी उद्योग
प्रश्न -55 विश्व प्रसिद्ध श्री राम मंदिर प्रदेश के किस स्थान पर स्थित है ?
(A) अलीगढ़
(B) इलाहाबाद
(C) वाराणसी
(D) अयोध्या
उत्तर – (D) अयोध्या
प्रश्न -56 विश्व का सबसे बड़ा कुम्भ मेला उत्तर प्रदेश के किस शहर में लगता है ?
(A) इलाहाबाद
(B) लखनऊ
(C) बहराइच
(D) वाराणसी
उत्तर – (A) इलाहाबाद
प्रश्न -57 उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र में थारू जनजाति निवास करती है ?
(A) मैदानी
(B) तराई
(C) पठारी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) तराई
प्रश्न -58 प्रसिद्ध बुलन्द दरवाजा उत्तर प्रदेश में कहां पर स्थित है?
(A) फतेहपुर सीकरी
(B) आगरा
(C) अलीगढ
(D) मेरठ
उत्तर – (A) फतेहपुर सीकरी
प्रश्न -59 उत्तर प्रदेश के कृषि विभाग से उद्यान एवं फल उपयोग विभाग को कब अलग किया गया?
(A) अप्रैल 1979
(B) अप्रैल 1974
(C) मई 1974
(D) जून 1975
उत्तर – (B) अप्रैल 1974
प्रश्न -60 उत्तर प्रदेश को पूर्व में किस नाम से जाना जाता था ?
(A) यूनाइटेड प्रोविन्स
(B) आर्य प्रदेश
(C) अवध प्रान्त
(D) उत्तरी प्रान्त
उत्तर – (A) यूनाइटेड प्रोविन्स
हम आशा करते है की आपको UP Police Gk Questions Answer जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। और अगर आप इन सभी प्रश्नों की PDF Download करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Group से जुड़ जाइये Telegram Group से जुड़ने की लिंक हमने नीचे दी है
ये भी पढ़ें