Top 100+ Social Science Gk In Hindi | सामाजिक विज्ञान के प्रश्न उत्तर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों क्या आप Social Science Gk In Hindi सामाजिक विज्ञान से संबंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्नों की तलाश कर रहे थे तो आप बिलकुल सही लेख पर आये हैं इस लेख में हमने सामाजिक विज्ञान सामान्य ज्ञान से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्नों को लिस्टेड किया है जिसमें कई प्रश्न ऐसे है जो पिछली परीक्षाओं में पूछे जा चुके है। और आगे भी पूछे जा सकते है तो आप इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े

Top 100+ Social Science Gk In Hindi | सामाजिक विज्ञान के प्रश्न उत्तर

Social Science Gk In Hindi | सामाजिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न

प्रश्न- 1 बक्सर का युद्ध __ में लड़ा गया था।
(A) 1767
(B) 1774
(C) 1757
(D) 1764

उत्तर- D

प्रश्न- 2 भारत में मुख्य न्यायधीश की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) उप-राष्ट्रपति
(C) लोक सभा अध्यक्ष
(D) राष्ट्रपति

उत्तर- D

प्रश्न-3. देशबंधु किसे कहा जाता था?
(A) लाला लाजपत राय
(B) चंद्र शेखर आजाद
(C) चित्तरंजन दास
(D) बाल गंगाधर तिलक

उत्तर- C

प्रश्न- 4. किस राजनीतिक दल का चुनाव चिन्ह कमल का फूल है
(A) कांग्रेस (आई)
(B) सीपीआई (यू)
(C) सीपीआई (एम)
(D) भाजपा

उत्तर- D

प्रश्न- 5. बरमूडा इसका एक अच्छा उदाहरण है:
(A) सुनामी
(B) चक्रवात
(C) महासागरीय उदय
(D) ज्वालामुखी विस्फोट

उत्तर- C

प्रश्न- 6. गोमती के किनारे स्थित शहर है
(A) कानपुर
(B) इलाहाबाद
(C) लखनऊ
(D) गाजियाबाद

उत्तर- C

प्रश्न- 7 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 21 जून
(B) 21 मार्च
(C) 22 अप्रैल
(D) 31 मई

उत्तर- A

प्रश्न- 8. जीवों के वर्गीकरण का विज्ञान कहा जाता है:
(A) ज्योतिष
(B) एनाटॉमी
(C) टैक्सोनॉमी
(D) आकृति विज्ञान

उत्तर- C

प्रश्न- 9. पंचायतों की आय का स्रोत क्या है?
(A) हाउस टैक्स
(B) शिक्षा कर
(C) आय टेक्स
(D) परिवहन कर

उत्तर- A

प्रश्न- 10. गैर ग्रीन हाउस गैसें हैं:
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) मीथेन
(C) क्लोरोफ्लोरो कार्बन
(D) सल्फर डाइऑक्साइड

उत्तर- D

प्रश्न- 11 सूरजकुंड झील किस राज्य में स्थित है ?
(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) बिहार
(D) दिल्ली

उत्तर- A

प्रश्न- 12. केंद्र में मंत्रियों की परिषद के लिए जिम्मेदार है:
(A) राष्ट्रपति
(B) मुख्यमंत्री
(C) सुप्रीम कोर्ट
(D) लोकसभा

उत्तर- D

प्रश्न- 13. बड़े पैमाने पर पर्यावरण प्रदूषण हुआ है:
(A) ग्रामीण क्षेत्रों में ही
(B) औद्योगिक और शहरी क्षेत्र
(C) केवल शहरी क्षेत्र
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर- B

प्रश्न- 14. सीमांत गांधी के रूप में किसे जाना जाता था:
(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) अली भाई
(C) खान अब्दुल गफ्फार खान
(D) जिनिना

उत्तर- C

प्रश्न- 15 1946 में निम्नलिखित में से किसे संविधान सभा का उपाध्यक्ष चुना गया था ?
(A) सरदार वल्लभभाई पटेल
(B) एच.पी.मुखर्जी
(C) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(D) जवाहरलाल नेहरू

उत्तर- B

प्रश्न- 16 मौलिक कर्तव्य भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में निहित हैं?
(A) अनुच्छेद 492
(B) अनुच्छेद 51ए
(C) अनुच्छेद 50ए
(D) अनुच्छेद 44

उत्तर- B

प्रश्न- 17 गुइंदी राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) तेलंगाना
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) तमिलनाडु

उत्तर- D

प्रश्न- 18 गोल गुम्बज भारत के किस राज्य में स्थित है ?
(A) दिल्ली
(B) केरल
(C) कर्नाटक
(D) महाराष्ट्र

उत्तर- C

प्रश्न- 19 निम्नलिखित में से कौन सी केरल सर्वाधिक आवश्यक या प्रधान फसल है ?
(A) चावल
(B) कॉफी
(C) कपास
(D) चाय

उत्तर- A

प्रश्न- 20 अप्रैल 2022 को किसे संघ लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया?
(A) एस राजू
(B) सुमन के बेरी
(C) मनोज सोनी
(D) अश्विन यार्डी

उत्तर- C

प्रश्न- 21 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 19वें सत्र के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) गोपाल कृष्ण गोखले
(B) सर हेनरी कॉटन
(C) लाल मोहन घोष
(D) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी

उत्तर- C

प्रश्न- 22 मांडु महोत्स्व, निम्नलिखित में से किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) पंजाब
(D) हरियाणा

उत्तर- A

प्रश्न- 23 सभी __ देशों में संविधान होने की संभावना है।
(A) लोकतांत्रिक
(B) कुलीनतंत्र
(C) कम्युनिस्ट
(D) अधिनायकवादी

उत्तर- A

प्रश्न- 24 सुनील छेत्री किस खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं ?
(A) फुटबॉल
(B) क्रिकेट
(C) हॉक
(D) वॉलीबाल

उत्तर- A

प्रश्न- 25. वायु के क्षैतिज गति से वायुमंडल में ऊष्मा का स्थानांतरण कहा जाता है:
(A) फैलाव
(B) उत्तोलन
(C) ध्रुवीकरण
(D) परावर्तन

उत्तर- B

प्रश्न- 26. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का भव्य बूढ़ा किसे कहा जाता था?
(A) लाला लाजपत राय
(B) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(C) महात्मा गांधी
(D) दादाभाई नौरोजी

उत्तर- D

प्रश्न- 27. मध्यकालीन युग के दौरान भारत में एक नई भाषा विकसित हुई:
(A) उर्दू
(B) अंग्रेजी
(C) डच
(C) स्पैनिश

उत्तर- A

प्रश्न- 28. संविधान के तहत मौलिक कर्तव्यों को शामिल किया गया है:
(A) अनुच्छेद 351
(B) अनुच्छेद 72
(C) अनुच्छेद 51A
(D) अनुच्छेद 65

उत्तर- C

प्रश्न- 29. भारतीय संविधान में कितने प्रकार की आपात स्थिति दी गई है?
(A) ३
(B) 4
(C) 6
(D) 2

उत्तर- A

प्रश्न- 30. आर्यों की प्राचीनतम भाषा थी:
(A) संस्कृत
(B) उर्दू
(C) तमिल
(D) अफगानी

उत्तर- A

प्रश्न- 31. रबड़ कोष्ठ वृक्षों के लेटेक्स साधनों से प्राप्त सुसंगत लोचदार है
(A) रबर के पेड़ का तना
(B) रबर के पेड़ की कली
(C) रबर के पेड़ का तरल स्राव
(D) रबर के पेड़ का फूल

उत्तर- C

प्रश्न- 32. वेस्ट इंडीज के उष्णकटिबंधीय चक्रवात हैं:
(A) टाइफून
(B) तूफान
(C) रीता
(D) बिली बिली

उत्तर- C

प्रश्न- 33 बोस संस्थान कहाँ है?
(A) दिसपुर
(B) कोलकाता
(C) मुंबई
(D) नई दिल्ली

उत्तर- B

प्रश्न- 34. वह प्रधानमंत्री जिनकी मृत्यु भारत के बाहर हुई थी
(A) श्री वी.पी. सिंह
(B) श्री चौधरी चरण सिंह
(C) श्री लाल बहादुर शास्त्री
(D) चंद्र शेखर

उत्तर- C

प्रश्न- 35. वह चट्टान जो अपने मूल घटक से कठिन है:
(A) तलछटी चट्टान
(B) आग्नेय चट्टान
(C) मेटामॉर्फिक चट्टान
(D) कोयला

उत्तर- C

प्रश्न- 36 विश्व पर्यटन दिवस कब मनाया जाता है-
(A) 12 सितंबर
(B) 25 सितंबर
(C) 27 सितंबर
(D) 29 सितंबर

उत्तर- C

प्रश्न- 37 जोजिला दर्रा कहां पर स्थित है ?
(A) सिक्किम
(B) जम्मू कश्मीर
(C) तमिलनाडु
(D) हिमाचल प्रदेश

उत्तर- B

प्रश्न- 38 विश्व के सबसे बड़े सांपों में से एक ‘एनाकोंडा’ __ में पाया जाता है।
(A) मानसून वन
(B) उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन
(C) शीतोष्ण घास के मैदान
(D) समशीतोष्ण सदाबहार वन

उत्तर- B

प्रश्न- 39 मोहम्मद गौरी और पृथ्वीराज चौहान के बीच कौन-सी लड़ाई हुई थी ?
(A) तराइन की लड़ाई
(B) खानवा की लड़ाई
(C) प्लासी की लड़ाई
(D) बक्सर की लड़ाई

उत्तर- A

प्रश्न- 40 निम्नलिखित में से कौन सा खिलाड़ी बिलियर्ड्स से सम्बंधित है?
(A) नीरज चोपड़ा
(B) संकल्प गुप्ता
(C) पंकज आडवाणी
(D) मनीष नरवाल

उत्तर- C

प्रश्न- 41 जी.एस.टी. परिषद् में कितने सदस्य हैं ?
(A) 30
(B) 35
(C) 33
(D) 23

उत्तर- C

प्रश्न- 42 विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस प्रतिवर्ष किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 18 जनवरी
(B) 20 जनवरी
(C) 30 जुलाई
(D) 20 मार्च

उत्तर- D

प्रश्न- 43 22वें राष्ट्रमंडल खेल निम्नलिखित में से किस देश में आयोजित हुए थे ?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) इंडिया
(C) इंग्लैंड
(D) जापान

उत्तर- C

प्रश्न- 44 किस कोशिकांग को ‘सेल का पावरहाउस’ भी कहा जाता है ?
(A) लाइसोसोम
(B) माइटोकॉन्ड्रिया
(C) गोलगी एपेरटस
(D) प्लास्टिड

उत्तर- B

प्रश्न- 45. दोनों घरों के संयुक्त रूप में बुलाया जाता है
(A) संसद के सदस्य
(B) संयुक्त सत्र
(C) लोक सभा अध्यक्ष
(D) रक्षा मंत्री

उत्तर- B

प्रश्न- 46. न्याय पंचायत के कार्य के रूप में कौन सा कथन गलत है?
(A) यह गाँव के स्कूलों का रखरखाव करता है
(B) यह स्वास्थ्य केंद्र चलाता है
(C) यह किसानों को ऋण देता है
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर- D

प्रश्न- 47 ……….. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक का मुखिया करने वाली पहली महिला है।
(A) अरुंधति भट्टाचार्य
(B) शिखा शर्मा
(C) चंदा कोचर
(D) उषा अनंतसुब्रमण्यन

उत्तर- A

प्रश्न- 48. उत्तराखंड के टिहरी बांध का निर्माण नदी पर किया गया है –
(A) तीस्ता
(B) अलकनंदा
(C) भागीरथी
(D) घग्गर

उत्तर- C

प्रश्न- 49. भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद का सबसे पुराना मुद्दा रहा है
(A) नदी विवाद
(B) पर्वतीय विवाद
(C) कश्मीर मुद्दा
(D) धर्म का मुद्दा

उत्तर- C

प्रश्न- 50 भारत शब्द सिंधु से आया है, जिसे संस्कृत में __ कहा जाता है।
(A) आद्या
(B) सर्वत्र
(C) भानुह
(D) सिंधु

उत्तर- D

प्रश्न- 51 नेटाल इंडियन कांग्रेस की स्थापना किस भारतीय ने की थी ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) गोविंद रानाडे
(C) महात्मा गांधी
(D) बाल गंगाधर तिलक

उत्तर- C

प्रश्न- 52 निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सही नहीं है?
(A) वुलर झील – कश्मीर
(B) नैनी झील – उत्तराखंड
(C) वेम्बनाड झील – महाराष्ट्र
(D) चिल्का झील – उड़ीसा

उत्तर- C

प्रश्न- 53. उकाई बांध निम्नलिखित में से किस नदी पर स्थित है?
(A) चिनाब
(B) नर्मदा
(C) ब्यास
(D) ताप्ती

उत्तर- D

प्रश्न- 54. पत्तियों से जल वाष्प की रिहाई है:
(A) वाष्पीकरण
(B) वाष्पोत्सर्जन
(C) फ्रॉस्ट
(D) ओस

उत्तर- B

प्रश्न- 55. कांसे को मिला कर बनाया गया था:
(A) कॉपर और मैंगनीज
(B) तांबा और जस्ता
(C) तांबा और सीसा
(D) आयरन और टिन

उत्तर- B

प्रश्न- 56. दक्षिणी गोलार्ध में सबसे लंबा दिन है
(A) 22 जून
(B) 23 मार्च
(C) 22 दिसंबर
(D) 21 सितंबर

उत्तर- C

प्रश्न- 57. वह अध्ययन जो जीवन रूपों और पर्यावरण के बीच अंतर्संबंधों से संबंधित है?
(A) जूलॉजी
(B) ज्योतिष
(C) पारिस्थितिकी
(D) एन्टोमोलॉजी

उत्तर- C

प्रश्न- 58 शेख ख्वाजा क़ुतुबुद्दीन बख्तियार काकी का दरगाह कहाँ स्थित है ?
(A) अजमेर
(B) अजीधन
(C) आगरा
(D) दिल्ली

उत्तर- D

प्रश्न- 59 निम्नलिखित में से उस स्थान की पहचान कीजिए जहाँ परमाणु ऊर्जा केन्द्र स्थित है:
(A) हीराकुंड
(B) नाहरकटिया
(C) ततिपका
(D) काकरापार

उत्तर- D

प्रश्न- 60 निम्नलिखित में से कौन तुगलक काल के दौरान नहीं बनाया गया था?
(A) खिड़की मस्जिद
(B) फिरोज शाह कोटला
(C) जामा मस्जिद
(D) तुगलकाबाद

उत्तर- C

प्रश्न- 61. भारत के सबसे अमीर, सबसे गहरे और सबसे पुराने सोने की खान का नाम बताएं:
(A) हट्टी
(B) गोलकोंडा
(C) कोलार
(D) नेल्लोर

उत्तर- C

प्रश्न- 62. श्रीनगर निम्नलिखित में से किस नदी के किनारे स्थित है?
(A) सतलज
(B) सिंधु
(C) रवि
(D) झेलम

उत्तर- D

प्रश्न- 63. “श्रमिकों के पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है लेकिन उनकी जंजीरें” द्वारा कहा गया था:
(A) हिटलर
(B) नेपोलियन
(C) कार्ल मार्क्स
(D) स्टालिन

उत्तर- C

प्रश्न- 64. निम्नलिखित में से कौन सा एक सैन्य संधि है?
(A) नाटो
(B) इसरो
(C) नासा
(D) सार्क

उत्तर- A

प्रश्न- 65. कारगिल में NHPC द्वारा बनाई जा रही चुटक जल-विद्युत परियोजना नदी पर है –
(A) सूरू
(B) झेलम
(C) कुंअर
(D) रवि

उत्तर- A

प्रश्न- 66. बर्मा द्वारा कब्जा कर लिया गया था
(A) अमेरिका
(B) ब्रिटेन
(C) रूस
(D) पुर्तगाल

उत्तर- B

प्रश्न- 67. भारत में नक्सली आंदोलन से प्रेरणा मिली
(A) रूसी क्रांति
(B) फ्रांसीसी क्रांति
(C) औद्योगिक क्रांति
(D) चीनी क्रांति

उत्तर- D

प्रश्न-68 जलियांवाला बाग’ नरसंहार के बाद किसने अपनी नाइटहुड की उपाधि लौटा दी थी ?
(A) डॉ. बी. आर. अंबेडकर
(B) महात्मा गांधी
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) रविंद्र नाथ टैगोर

उत्तर- D

प्रश्न- 69 2011 की जनगणना के अनुसार, जनसंख्या का घनत्व __ व्यक्ति प्रति वर्ग किमी है।
(A) 362
(B) 382
(C) 392
(D) 412

उत्तर- B

प्रश्न- 70. निम्नलिखित में से कौन सा बांध कृष्णा नदी पर नहीं है?
(A) नगर जुनासागर
(B) कृष्णराज सागर
(C) श्रीशैलम
(D) आलमट्टी

उत्तर- B

प्रश्न- 71. हमारे संविधान में समानता के अधिकार को समाप्त कर दिया गया है:
(A) बाल श्रम
(B) अस्पृश्यता
(C) लिंग भेदभाव
(D) ये सभी

उत्तर- B

प्रश्न- 72. निम्नलिखित में से किसे घोस्ट टाउन कहा जाता है?
(A) मानव संसाधन
(B) वायु संसाधन
(C) जल संसाधन
(D) खनिज संसाधन

उत्तर- D

प्रश्न- 73. प्राथमिक चट्टानें निम्नलिखित प्रक्रिया का परिणाम हैं:
(A) पिघलना
(B) जमना
(C) कैशिंग
(D) मरुस्थलीकरण

उत्तर- B

प्रश्न- 74. वह रेखा जो भारत का सीमांकन करती है और _ मैक मोहन रेखा है
(A) चीन
(B) भूटान
(C) श्रीलंका
(D) बर्मा

उत्तर- A

प्रश्न- 75. क्षत्रिय लोगों को सौंपा गया था
(A) कृषि
(B) व्यापार
(C) लड़ाई
(D) शासन करना

उत्तर- C

प्रश्न- 76. भारत सरकार तब से उदारीकरण, वैश्वीकरण और निजीकरण की नीति का अनुसरण कर रही है
(A) 1988
(B) 1991
(C) 1979
(D) 2001

उत्तर- B

प्रश्न- 77 कोलेरू झील निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) तमिलनाडु

उत्तर- A

प्रश्न- 78. संयुक्त राष्ट्र द्वारा मानव अधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा को अपनाया गया था
(A) 20 अगस्त 1948
(B) 10 दिसंबर 1948
(C) 20 जनवरी 1948
(D) 10 फरवरी 1945

उत्तर- B

प्रश्न- 79. निम्नलिखित में से कौन सी जोड़ी सही ढंग से मेल नहीं खाती है?
(A) कोटा – चंबल
(B) भुवनेश्वर – महानदी
(C) जबलपुर – नर्मदा
(D) सूरत – ताप्ती

उत्तर- B

प्रश्न- 80. दूसरे विश्व युद्ध के बाद निम्नलिखित में से कौन सा देश सुपर पॉवर था?
(A) यूके और चीन
(B) यूएसए और यूएसएसआर
(C) यूके और पोलैंड
(D) फ्रांस और यूएसए

उत्तर- B

प्रश्न- 81. राज्यसभा का सभापति कौन होता है?
(A) उप-राष्ट्रपति
(B) विपक्ष का नेता
(C) गृह मन्त्री
(D) राज्यसभा के सदस्यों द्वारा निर्वाचित व्यक्ति

उत्तर – (A)

प्रश्न- 82. भारत का सर्वोच्च सेनापति कौन है?
(A) प्रमुख सेनाध्यक्ष
(B) मुख्य न्यायाधीश
(C) राष्ट्रपति
(D) प्रधानमन्त्री

उत्तर – (C)

प्रश्न- 83. भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे?
(A) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(B) वराहगिरी वेंकट गिरि
(C) डॉ. जाकिर हुसैन
(D) बी. डी. जत्ती

Ans :(A)

प्रश्न- 84. भारत की संसदीय प्रणाली इस सिद्धान्त पर कार्य करती
(A) बहुमत की जीत
(B) आनुपातिक प्रतिनिधित्व
(C) बहुमत
(D) लोकप्रिय लोकतन्त्र

उत्तर – (A)

प्रश्न- 85. भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?
(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(C) जाकिर हुसैन
(D) जवाहरलाल नेहरु

उत्तर – (A)

प्रश्न- 86. मुख्यमंत्री को कौन नियुक्त करता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) राज्यपाल
(D) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

उत्तर – (C)

प्रश्न- 87. राज्यपाल को कौन नियुक्त करता है?
(A) प्रधानमंत्री
(B) मुख्यमंत्री
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(D) राष्ट्रपति

उत्तर – (D)

प्रश्न- 88. भारत के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति की जाती है
(A) भारत के प्रधानमन्त्री द्वारा
(B) संसद द्वारा
(C) राष्ट्रपति द्वारा
(D) लोकसभा द्वारा

उत्तर – (C)

प्रश्न- 89. निम्न में से कोंकणी किस प्रदेश की मख्य भाषा है?
(A) केरल
(B) मिजोरम
(C) गोवा
(D) अरुणाचल प्रदेश

उत्तर – (C)

प्रश्न- 90. भारतीय सेना का सर्वोच्च कमाण्डर कौन होता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमन्त्री
(C) गृहमन्त्री
(D) रक्षामन्त्री

उत्तर – (A)

प्रश्न- 91. भारत के राष्ट्रपति को उसके कार्यकाल से हटाया जा सकता है
(A) प्रधानमन्त्री द्वारा
(B) उच्चतम न्यायालय द्वारा
(C) मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा
(D) संसद द्वारा

उत्तर – (D)

प्रश्न-92 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अध्यक्ष कौन थे?
(A) ए.ओ ह्यूम
(B) डब्ल्यू .सी. बनर्जी
(C) बदरुद्दीन तैय्यब जी
(D) एनी बेसेंट

उत्तर – (B) डब्ल्यू .सी. बनर्जी

प्रश्न-93 भारत का केंद्रीय बैंक कौन है?
(A) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(B) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(C) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(D) पंजाब नेशनल बैंक

उत्तर – (A) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

प्रश्न-94 भारत में योजना आयोग का गठन कब किया गया था?
(A) 15 सितंबर 1950
(B) 15 मार्च 1950
(C) 15 अक्टूबर 1951
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (B) 15 मार्च 1950

प्रश्न-95 यूरेनियम का प्रमुख उत्पादक स्थल है?
(A) डिगबोई
(B) झरिया
(C) जादूगोड़ा
(D) घाटशिला

उत्तर – (C) जादूगोड़ा

प्रश्न- 96 बिहार का कौन सा क्षेत्र बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र है?
(A) पूर्वी बिहार
(B) पश्चिमी बिहार
(C) दक्षिणी बिहार
(D) उत्तरी बिहार

उत्तर – (D) उत्तरी बिहार

प्रश्न-97 भाखड़ा नांगल परियोजना किस नदी पर अवस्थित है?
(A) नर्मदा
(B) ताप्ती
(C) व्यास
(D) सतलज

उत्तर – (D) सतलज

प्रश्न-98 नदियों में बाढ़ आने का प्रमुख कारण क्या है?
(A) जल की अधिकता
(B) नदी की तली में अवसाद का जमाव
(C) वर्षा की अधिकता
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (B) नदी की तली में अवसाद का जमाव

प्रश्न-99 चिपको आंदोलन” निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(A) पेड़ काटने के विरोध से
(B) आर्थिक शोषण की मुक्ति से
(C) शराबखोरी के विरुद्ध आवाज से
(D) कांग्रेस पार्टी के विरोध से

उत्तर – (A) पेड़ काटने के विरोध से

प्रश्न-100 किस क्षेत्र को तृतीय क्षेत्र कहा जाता है?
(A) सेवा
(B) औद्योगिक
(C) कृषि
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A) सेवा

प्रश्न-101 सूचना के अधिकार आंदोलन की शुरुआत कहां से हुई थी?
(A) राजस्थान
(B) दिल्ली
(C) तमिलनाडु
(D) बिहार

उत्तर – (A) राजस्थान

हम आशा करते है की आपको सामाजिक विज्ञान के प्रश्न उत्तर जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। और अगर आप इन सभी प्रश्नों की PDF Download करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Group से जुड़ जाइये Telegram Group से जुड़ने की लिंक हमने नीचे दी है

ये भी पढ़ें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment