Reasoning Questions in Hindi | रीजनिंग के प्रश्न

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए Reasoning Questions in Hindi रीजनिंग के प्रश्न हल सहित लेकर आये है जैसा कि आप सभी जानते होंगे कि रीजनिंग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये बहुत महत्वपूर्ण विषय है। जैसे – SSC, Railway, Bank, UPSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है इसलिए यहां पर हमने आपके अभ्यास के लिए रीजनिंग से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर किये है जो की किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षाओं पूछे गए है

Reasoning Questions in Hindi | रीजनिंग के प्रश्न

Reasoning Questions in Hindi | रीजनिंग के प्रश्न उत्तर हिंदी में

Q.1 शेर : मांद :: खरगोश : ?
(A) छेट
(B) गढ्ढा
(C) बिल
(D) खाई

उत्तर- बिल

Q.2 एक कोड भाषा में, FRIEND को GQJDOC के रूप में लिखा जाता है। उस भाषा में PEACE कैसे लिखा जाएगा?
(A) QFBBF
(B) ODBBF
(C) QDBBF
(D) QDBDF

उत्तर – C

Q.3 दिसपुर : असम : : बेंगलूरु : ?
(A) गुजरात
(B) उड़ीसा
(C) कर्नाटक
(D) अरुणाचल प्रदेश

उत्तर – कर्नाटक

Q.4 बर्फ : शीतलता :: पृथ्‍वी : ?
(A) भार
(B) गुरूत्‍वाकर्षण
(C) जंगल
(D) समुद्र

उत्तर- गुरूत्‍वाकर्षण

Q.5 सुनील लड़को की एक पंक्ति में दोनों छोरों से 11वें स्थान पर है तो, उस पंक्ति में कुल कितनी लड़के हैं?
(A) 20
(B) 21
(C) 22
(D) 24

उत्तर – 21

Q.6 यदि 26 जनवरी, 2019 सोमवार था तो 26 जनवरी, 2014 को क्या दिन था?
(A) मंगलवार
(B) बुधवार
(C) बृहस्पतिवार
(D) शुक्रवार

उत्तर – मंगलवार

Q.7 25 अक्‍टूबर 2045 को कौन सा दिन होगा।
(A) सोमवार
(B) मंगलवार
(C) बुधवार
(D) गुरूवार

उत्तर- गुरुवार

Q.8 यदि 10 अगस्‍त 2001 को मंगलवार था, तो 25 सितम्‍बर 2002 को कौन सा दिन होगा।
(A) बृहस्‍पतिवार
(B) बुधवार
(C) शनिवार
(D) रविवार

उत्तर- रविवार

Q.9 8 दिसम्‍बर 2006 को कौन सा बार होगा अगर 8 दिसम्‍बर 2007 को शनिवार था।
(A) शनिवार
(B) शुक्रवार
(C) सोमवार
(D) मंलवार

उत्तर- शुक्रवार

Q.10 निम्नलिखित श्रृंखलाओं में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर कौन-सी संख्या होगी?
5, 18, ?, 174, 525, 1578
(a) 72
(b) 90
(c) 82
(d) 57

उत्तर – (d) 57

Q.11 जैसे किसी गाय के बच्चे को हम बछड़ा कहते है, वैसे ही किसी बकरी के बच्चे को क्या कहते है?
(A) बछेड़ा
(B) पिल्ला
(C) मेमना
(D) छौना

उत्तर – मेमना

Q.12. 5 : 124 :: 7 : ?
(A) 342
(B) 343
(C) 248
(D) 125

उत्तर- 342

Q.13 पर्वत : पहाड़ :: नदी : ?
(A) नहर
(B) समुद्र
(C) ग्‍लेशियर
(D) सड़क

उत्तर – नहर

Q.14 यदि परसों शुक्रवार था, तो आने वाले परसों के बाद तीसरा दिन क्या होगा?
(A) बृहस्पतिवार
(B) शुक्रवार
(C) रविवार
(D) शनिवार

उत्तर – शुक्रवार

Q.15 UYJHMN EFGH : HIJK : PQRS : ?
(A) IJKL
(B) TUVW
(C) LMNO
(D) STUV

उत्तर – STUV

Q.16 जिस तरह से ‘जहाज’ कप्तान से संबधित है, वैसे ही ‘अखबार’ किससे सम्बन्धित है?
(A) प्रकाशक
(B) पाठक
(C) मुद्रक
(D) सम्पादक

उत्तर – सम्पादक

Q.17 कमरा : फर्श :: नदी : ?
(A) मछली
(B) मगर
(C) तल
(D) पानी

उत्तर- तल

Q.18 A, B का भाई है। C, A की मां है। B, D की पोती है और F, A का पुत्र है। F का D से क्या संबंध है?
(A) पोता
(B) भतीजा
(C) चाचा
(D) परपोता

उत्तर – D

Q.19 P, T का पिता है T, M की पुत्री है M, K की पुत्री है P का K से क्‍या संबंध है।
(A) भाई
(B) दामाद
(C) पौत्र
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- दामाद

Q.20 विद्यालय : अध्‍यापक :: फुटबॉल : ?
(A) खेल
(B) गोल
(C) कीपर
(D) कोच

उत्तर- कोच

Q.21 यदि निम्नलिखित संख्याओं को बढ़ते क्रम में लगाया जाए, तो दूसरी संख्या कका अन्तिम अंक क्या होगा?
394, 287, 512, 463, 958
(a) 4
(b) 7
(c) 2
(d) 8

उत्तर – (a) 4

Q.22 A,B की बहन है। B की शादी D से हुई है। B और D की पुत्री G है। G का A से क्‍या सम्‍बन्‍ध है।
(A) बहन
(B) चचेरी बहन
(C) भतीजी
(D) पुत्री

उत्तर- भतीजी

Q.23 जिस तरह से ‘मछली’ जल से संबधित है, वैसे ही ‘चिड़ियाँ’ किससे सम्बन्धित है?
(A) वायु
(B) आकाश
(C) जल
(D) भोजन

उत्तर – आकाश

Q.24 A, B और C बहनें हैं, D, E का भाई है और E, B की बेटी है। A, D से कैसे संबंधित है?
(A) चाची
(B) बहन
(C) चचेरे भाई
(D) भतीजी

उत्तर – A

Q.25 CFDB:XUWY::GJHF:?
(A) SPRT
(B) TSQU
(C) TQSU
(D) SPTR

उत्तर- TQSU

Q.26 यदि 1 जनवरी 2012 को शुक्रवार है, तो हफ्ते का कौन सा दिन जनवरी 2013 को पड़ेगा।
(A) शनिवार
(B) बुधवार
(C) रविवार
(D) सोमवार

उत्तर- रविवार

Q.27 भेड़ : मटन : : हिरन : ?
(A) मीट
(B) वील
(C) फ्लेश
(D) वेनिजन

उत्तर- (D) वेनिजन

Q.28 यदि हरा का अर्थ लाल, लाल का अर्थ पीला, पीले का अर्थ नीला, नीला का अर्थ गुलाबी हो, तो बताइए स्वच्छ आकाश का रंग कैसा दिखाई देता है?

(A) गुलाबी
(B) हरा
(C) पीला
(D) लाल

उत्तर – गुलाबी

Q.29 एक व्‍यक्ति दक्षिण की ओर 6 किमी चलता है, बाई ओर मुड़कर 4 किमी चलता है, फिर बाई ओर मुड़कर 5 किमी जाता है, उसका मुख अब किस दिशा की ओर है।
(A) पश्चिम
(B) पूर्व
(C) दक्षिण
(D) उत्‍तर

उत्तर- उत्‍तर

Q.30 यदि पिछला परसों से एक दिन पहले का दिन शनिवार से तीन दिन आगे आने वाला दिन हो, तो आज कौन-सा दिन होगा?
(A) बुधवार
(B) शुक्रवार
(C) मंगलवार
(D) बृहस्पतिवार

उत्तर – शुक्रवार

Q.31 A की माता B के पिता की एक मात्र पुत्री है। B की पत्‍नी से A का क्‍या संबंध है।
(A) मामी
(B) बहन
(C) भतीजी
(D) चाची

उत्तर- मामी

Q.32 जैसे किसी गाय के लिए बछड़ा है, वैसे ही किसी बकरी के लिए है।
(A) बछेड़ा
(B) पिल्‍ला
(C) छौना
(D) मेमना

उत्तर- मेमना

Q.33 अनिल विवेक से जितना छोटा है, तरूण से उतना ही बड़ा है। यदि विवेक और तरूण की आयु का योग 48 वर्ष हो, तो अनिल की आयु ज्ञात कीजिए।
(A) 39
(B) 44
(C) 24
(D) 18

उत्तर- 24

Q.34 8,13,13,23,18,33, ..?..
(A) 23
(B) 21
(C) 31
(D) 35

उत्तर- 23

Q.35 मछली जैसे जल से सम्‍बन्धित है, वैसे ही चिडिया किससे सम्‍बन्धित है।
(A) आकाश
(B) वायु
(C) जल
(D) भोजन

उत्तर- आकाश

Q.36 अगर आज बुधवार है, तो आने वाले रविवार के 25 दिन बाद कौन-सा दिन होगा?
(A) रविवार
(B) सोमवार
(C) बृहस्पतिवार
(D) शनिवार

उत्तर – बृहस्पतिवार

Q.37 एक सुबह मीना ने सूर्य की ओर चलना आरम्‍भ किया, कुछ देर चलकर वह अपने बाई ओर मुड़ी और दोबार अपने बाई ओर मुड़ी, कुछ दूर चलकर बह बाई ओर मुड़ी, वह सब किस दिशा में मुहँ किए हुए है।
(A) पश्चिम
(B) दक्षिण
(C) उत्‍तर
(D) पूर्व

उत्तर- दक्षिण

Q.38 एक कूट भाषा में ABCD को 2468 और EFGH को 1357 लिखा जाता है तो उसी कूट भाषा में CAGE को क्या लिखेंगे?
(a) 6453
(b) 6251
(c) 6521
(d) 6215

उत्तर – 6251

Q.39 एक विषम ज्ञात कीजिए।
(A) पानी और बाल्‍टी
(B) स्‍याही और दवात
(C) तेल और लैम्‍प
(D) कलम और नोंक

उत्तर- कलम और नोंक

Q.40 अगर आम को अमरूद , अमरूद को सेब , सेब को संतरा , संतरा को नाशपाती , नाशपाती को पपीता कहा गया तो फलों का राजा कौन है ?
(A) आम
(B) अमरूद
(C) सेब
(D) संतरा

उत्तर- अमरूद

Q.41 निम्नलिखित को एक तार्किक क्रम में लिखिए–
ताला 2. दरवाजा 3. चाबी 4. स्विच खोलना 5. कमरा
(a) 4, 3, 1, 2, 5
(b) 5, 4, 3, 1, 2
(c) 3, 1, 2, 5, 4
(d) 4, 5, 2, 1, 3
उत्तर – (c) 3, 1, 2, 5, 4

Q.42 लव ऊपर से 10 वें स्‍थान पर है और सोहन नीचे से 21 वें स्‍थान पर उनके बीच में 3 छात्र है। कक्षा में कुल कितने छात्र है।
(A) 25
(B) 34
(C) 36
(D) 27

उत्तर- 34

Q.43 निम्नलिखित प्रश्न में अक्षरों का कौन सा समूह खाली स्थानों पर क्रमानुसार रखने से दी गई अक्षर श्रृंखला को पूरा करेगा?
c_e_cd_f_d_f
(A) dfcec
(B) dfece
(C) cfede
(D) cdfed

उत्तर – B

Q.44 एक दिन में एक घड़ी की दोनों सुइ कितनी बार एक साथ होगी?
(A) 24
(B) 20
(C) 22
(D) 12

उत्तर – 22

हम आशा करते है की आपको रीजनिंग के प्रश्न जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। और अगर आप इन सभी प्रश्नों की PDF Download करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Group से जुड़ जाइये Telegram Group से जुड़ने की लिंक हमने नीचे दी है

ये भी पढ़ें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment