दोस्तों क्या आप MP Gk Quiz In Hindi मध्य प्रदेश से संबंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्नों की तलाश कर रहे थे तो आप बिलकुल सही लेख पर आये हैं इस लेख में हमने मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्नों को लिस्टेड किया है जिसमें कई प्रश्न ऐसे है जो पिछली परीक्षाओं में पूछे जा चुके है। और आगे भी पूछे जा सकते है तो आप इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े
MP Gk Quiz In Hindi | मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
प्रश्न 1: खरबूजा महल किस जिले में है?
(A) धार
(B) रायसेन
(C) मंडला
(D) दशपुर किला
उत्तर – धार
प्रश्न 2: आमीर खां संगीत समारोह मनाया जाता है?
(A) इंदौर
(B) भोपाल
(C) जबलपुर
(D) ग्वालियर
उत्तर – इंदौर
प्रश्न 3: आजमगढ़ की गुफाएं हैं?
(A) धार
(B) होशंगाबाद
(C) हरदा
(D) बैतूल जिले में
उत्तर – होशंगाबाद
प्रश्न 4: मध्य प्रदेश के राज्य पक्षी का नाम क्या है?
(A) गिद्ध
(B) गौरैया
(C) फ्लाईकैचर
(D) मयूर
उत्तर – फ्लाईकैचर
प्रश्न 5 असीरगढ़ का किला स्थित है?
(A) नरसिंहपुरा में
(B) उज्जैन में
(C) बुरहानपुर में
(D) सतना में
Ans. (C)
प्रश्न 6: ग्वालियर का किला किसने बनवाया है?
(A) राजा विक्रमादित्य
(B) राजा मानसिंह तोमर
(C) राजा सूर्य सेन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – राजा सूर्य सेन
प्रश्न 7: बाघ परियोजना में शामिल राष्ट्रीय उद्यान है?
(A) माधव
(B) रातापानी
(C) पेंच
(D) जीवाश्म
उत्तर – पेंच
प्रश्न 8: बाघ की गुफाएं मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित हैं?
(A) सतना जिले में
(B) धार जिले में
(C) रीवा जिले में
(D) विदिशा जिले में
उत्तर – धार जिले में
प्रश्न 9 चन्द्रशेखर आजाद किस स्थान पर शहीद हुए?
(A) ऐशबाग गार्डन
(B) मुगल गार्डन
(C) अल्फ्रेड पार्क
(D) शालीमार बाग
Ans. (C)
प्रश्न 10: बेतवा नदी का उद्गम है?
(A) विदिशा
(B) सांची
(C) रायसेन जिला
(D) होशंगाबाद जिला
उत्तर – रायसेन जिला
प्रश्न 11: उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है?
(A) राज्यपाल
(B) मुख्यमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) भारत के मुख्य न्यायाधीश
उत्तर – राष्ट्रपति
प्रश्न 12: विदिशा किस नदी के किनारे पर स्थित है?
(A) नर्मदा नदी
(B) पार्वती नदी
(C) ताप्ति नदी
(D) बेतवा नदी
उत्तर – बेतवा नदी
प्रश्न 13: ओमकारेश्वर बांध की ऊंचाई है?
(A) 107 मीटर
(B) 189 मीटर
(C) 108 मीटर
(D) 197 मीटर
उत्तर – 189 मीटर
प्रश्न 14. राजा भोज का संबंध किस वंश से है?
(A) गुर्जर
(B) परमार
(C) होलकर
(D) तोमर
उत्तर – परमार
प्रश्न. 15 कान्हा राष्ट्रीय उद्यान किस जिले में है?
(A) शिवपुरी
(B) शाहडोल
(C) मण्डला
(D) पन्ना
Ans. (C)
प्रश्न 16: लाख बनाने का कारखाना है?
(A) डिंडोरी
(B) उमरिया
(C) परासिया
(D) लालबर्रा
उत्तर – उमरिया
प्रश्न 17 माध्यमिक शिक्षा मण्डल का कार्यालय कहाँ है?
(A) साँची
(B) भोपाल
(C) गुना
(D) जबलपुर
उत्तर – (B)
प्रश्न 18: भारत भवन का उद्घाटन हुआ?
(A) 1975
(B) 1982
(C) 1993
(D) 1982
उत्तर – 1982
प्रश्न 19: द्रविड़ शैली का मंदिर है?
(A) कंदरिया महादेव
(B) सास-बहू का मंदिर
(C) मान मंदिर
(D) ये सभी
उत्तर – सास-बहू का मंदिर
प्रश्न 20: उष्णकटिबंधीय वन संस्थान स्थित है?
(A) बैतूल
(B) जबलपुर
(C) रीवा
(D) शिवपुरी
उत्तर – जबलपुर
प्रश्न 21: मालवा के पठार की सर्वोच्च चोटी है ?
(A) जानापाव
(B) सिगार
(C) सिद्धबाबा
(D) धूपगढ़
उत्तर – सिगार
प्रश्न 22: जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकादमी स्थित है?
(A) मालवा में
(B) बघेलखंड में
(C) बुंदेलखंड में
(D) सतपुड़ा क्षेत्र में
उत्तर – बुंदेलखंड में
प्रश्न 23: ध्रुपद केंद्र मध्य प्रदेश के किस स्थान पर है?
(A) इंदौर
(B) विदिशा
(C) भोपाल
(D) बैतूल
उत्तर – भोपाल
प्रश्न 24: भारत का जिब्राल्टर कहा जाता है?
(A) बांधवगढ़ दुर्ग
(B) ग्वालियर दुर्ग
(C) चंदेरी का दुर्ग
(D) राजबाड़ा दुर्ग
उत्तर – ग्वालियर दुर्ग
प्रश्न 25: दक्षिण का प्रवेश द्वार किस किले को कहा गया है?
(A) असीरगढ़
(B) ओरछा
(C) गिन्नौरगढ़
(D) नरवर किला
उत्तर – असीरगढ़
प्रश्न 26: देश का पहला निजी पावर प्लांट है?
(A) चौरई, छिंदवाड़ा
(B) पिपरिया, होशंगाबाद
(C) निवारी, नरसिंहपुर
(D) मदनमहल, जबलपुर
उत्तर – निवारी, नरसिंहपुर
प्रश्न 27: फारूकी वंश का संस्थापक था?
(A) हुशंगशाह
(B) मलिक रजा
(C) अलप खां
(D) महमूद खिलजी
उत्तर – मलिक रजा
प्रश्न 28: सूरजसेन द्वारा निर्मित किला है?
(A) ग्वालियर दुर्ग
(B) मंदसौर दुर्ग
(C) ओरछा दुर्ग
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ग्वालियर दुर्ग
प्रश्न 29: मध्य प्रदेश का पड़ोसी राज्य नहीं है?
(A) छत्तीसगढ़
(B) गुजरात
(C) ओडिशा
(D) उत्तर प्रदेश
उत्तर – ओडिशा
प्रश्न 30: कोरकू बोली का क्षेत्र है?
(A) सतना
(B) बैतूल
(C) डिंडोरी
(D) रीवा
उत्तर – बैतूल
प्रश्न 31: लोक एवं पारंपरिक कला के लिए सम्मान दिया जाता है?
(A) कबीर सम्मान
(B) तुलसी सम्मान
(C) तानसेन सम्मान
(D) इकबाल सम्मान
उत्तर – तुलसी सम्मान
प्रश्न 32: अश्वत्थामा मंदिर है?
(A) चंदेरी
(B) ओरछा
(C) असीरगढ़
(D) ऐरण में
उत्तर – असीरगढ़
प्रश्न 33: 1939 में कांग्रेस का अधिवेशन हुआ था?
(A) इंदौर में
(B) भाभरा (अलीराजपुर) में
(C) त्रिपुरी (जबलपुर) में
(D) डबरा (ग्वालियर) में
उत्तर – त्रिपुरी (जबलपुर) में
प्रश्न 34 ‘नवीन‘ निराला सूजन पीठ कहाँ स्थित है?
(A) भोपाल में
(B) ग्वालियर में
(C) जबलपुर में
(D) उज्जैन में
उत्तर – (A)
प्रश्न 35: मध्य प्रदेश के राज्य पशु का नाम क्या है?
(A) शेर
(B) हिरण
(C) बारहसिंगा
(D) बाघ
उत्तर – बारहसिंगा
प्रश्न 36: मुक्तगिरी जैन तीर्थस्थल कहां स्थित है?
(A) बैतूल जिले में
(B) विदिशा जिले में
(C) सीहोर जिले में
(D) बुरहानपुर जिले में
उत्तर – बैतूल जिले में
प्रश्न 37: किस शहर का प्राचीन नाम दशपुर है?
(A) नीमच
(B) मंदसौर
(C) रतलाम
(D) महेश्वर
उत्तर – मंदसौर
प्रश्न 38: छत्तीसगढ़ का मातृ राज्य है?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) उत्तराखंड
(D) मध्य प्रदेश
उत्तर – मध्य प्रदेश
प्रश्न 39: मध्य प्रदेश की जीवन रेखा किस नदी को कहा जाता है?
(A) नर्मदा
(B) ताप्ति
(C) पार्वती
(D) बेतवा
उत्तर – नर्मदा
प्रश्न 40: निम्नलिखित में से किस स्थान पर राजा रामन्ना सेंटर फॉर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी स्थित है?
(A) चेन्नई
(B) इंदौर
(C) बेंगलुरु
(D) हैदराबाद
उत्तर – इंदौर
प्रश्न 41: मध्यप्रदेश पंचायत अधिनियम पारित किया गया था?
(A) 1956
(B) 1957
(C) 1962
(D) 1965
उत्तर – 1962
प्रश्न 42: कान्हा नेशनल पार्क किस जिले में स्थित है?
(A) जबलपुर
(B) शहडोल
(C) उमरिया
(D) मंडला
उत्तर – मंडला
प्रश्न 43: नर्मदा नदी का उद्गम स्थल है?
(A) भेड़ाघाट
(B) अमरकंटक
(C) डिंडोरी
(D) इलाहाबाद
उत्तर – अमरकंटक
प्रश्न 44: मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा जनजाति समूह है?
(A) भील
(B) गोंड
(C) कोल
(D) बैंगा
उत्तर – भील
प्रश्न 45: प्रथम आदिवासी मेडिकल कॉलेज है?
(A) खंडवा
(B) ग्वालियर
(C) धार
(D) बैतूल
उत्तर – खंडवा
प्रश्न 46: सचिन तेंदुलकर ने पहला दोहरा शतक मध्यप्रदेश के किस स्टेडियम में लगाया था?
(A) होलकर स्टेडियम
(B) कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम
(C) नेहरू स्टेडियम
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम
प्रश्न 47: नंद वंश की मुद्राएं प्राप्त हुई हैं?
(A) बड़वानी
(B) ऐरण
(C) त्रिपुरी
(D) अवंति
उत्तर – बड़वानी
प्रश्न 48: ठिठुरता हुआ गणतंत्र के लेखक कौन है?
(A) माखनलाल चतुर्वेदी
(B) हरिशंकर परसाई
(C) कालिदास
(D) सुमित्रानंदन पन्त
उत्तर – हरिशंकर परसाई
प्रश्न 49: महिलाओं के लिए एन.सी.सी. प्रशिक्षण महाविद्यालय स्थित है?
(A) जबलपुर में
(B) इंदौर में
(C) रीवा में
(D) ग्वालियर में
उत्तर – ग्वालियर में
प्रश्न 50: चूलिया जल प्रपात किस नदी पर स्थित है?
(A) नर्मदा नदीं
(B) पार्वती नदी
(C) चंबल नदी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – चंबल नदी
प्रश्न 51: इनमें से कौन मध्य प्रदेश से संबंधित नहीं है?
(A) बालकृष्ण शर्मा
(B) माखनलाल चतुर्वेदी
(C) बालकवि बैरागी
(D) सुमित्रानंदन पंत
उत्तर – सुमित्रानंदन पंत
प्रश्न 52 निम्न में से कौन-सा खनिज सबसे कम कठोर है?
(A) कओलिन
(B) टाल्क
(C) हीरा
(D) कोयला
उत्तर – (B)
प्रश्न 53: मध्यप्रदेश में स्वच्छता माह वर्ष 2009 में किस माह में मनाया जाता है?
(A) अक्टूबर
(B) अगस्त
(C) सितंबर
(D) जनवरी
उत्तर – अक्टूबर
प्रश्न 54: मध्य प्रदेश का पहला आदिवासी खेल विद्यालय कहां स्थित है?
(A) मुरैना
(B) भिंड
(C) अलीराजपुर
(D) सिंगरौली
उत्तर – अलीराजपुर
प्रश्न 55: रातापानी अभ्यारण कहां स्थित है?
(A) होशंगाबाद
(B) रायसेन
(C) भोपाल
(D) राजगढ़
उत्तर – रायसेन
प्रश्न 56: चंबल नदी में नहीं मिलती है?
(A) कालीसिंध
(B) क्षिप्रा
(C) केन
(D) बेतवा
उत्तर – केन
प्रश्न 57: महू (इंदौर) छावनी के विद्रोह का नेतृत्व किया था?
(A) सआदत खां ने
(B) तात्या टोपे ने
(C) दादाभाई अंबेडकर ने
(D) मल्हार राव होलकर ने
उत्तर – सआदत खां ने
प्रश्न 58: कौन सा जलप्रपात नर्मदा नदी पर नहीं है?
(A) भेड़ाघाट जलप्रपात
(B) कपिलधारा जलप्रपात
(C) भालकुंड जलप्रपात
(D) दुग्ध धरा जलप्रपात
उत्तर – भालकुंड जलप्रपात
प्रश्न 59: संध्या अग्रवाल किस खेल से संबंधित है?
(A) हॉकी
(B) क्रिकेट
(C) शतरंज
(D) कबड्डी
उत्तर – क्रिकेट
प्रश्न 60: मध्य प्रदेश के मोहम्मद समीर दाद किस खेल के खिलाड़ी थे?
(A) क्रिकेट
(B) कबड्डी
(C) हॉकी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – हॉकी
प्रश्न 61: जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान कहां है?
(A) अनूपपुर
(B) पचमढ़ी
(C) धार
(D) मंडला
उत्तर – धार
प्रश्न 62: ‘सांकेत’ रामायण कला संग्रहालय है?
(A) ओरछा
(B) कटनी
(C) मैहर
(D) मांडू
उत्तर – ओरछा
प्रश्न 63: प्रदेश में दूसरा जैव रिजर्व मंडल कहां है?
(A) पचमढ़ी
(B) जबलपुर
(C) अमरकंटक
(D) भोपाल
उत्तर – अमरकंटक
प्रश्न 64: मध्य प्रदेश का पहला शिल्पग्राम स्थित है?
(A) छतरपुर में
(B) भोपाल में
(C) इंदौर में
(D) रायसेन में
उत्तर – छतरपुर में
प्रश्न 65: देश का पहला गो अभ्यारण है?
(A) आगर मालवा
(B) नीमच
(C) शिवपुरी
(D) सिंगरौली
उत्तर – आगर मालवा
प्रश्न 66: किस राज्य की सीमा मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा मिलती है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) छत्तीसगढ़
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – उत्तर प्रदेश
प्रश्न 67: भोपाल राज्य के पहले मुख्यमंत्री कौन थे?
(A) नवाब हसन सिद्दीकी
(B) शंकर दयाल शर्मा
(C) विजय शंकर उपाध्याय
(D) पंडित रविशंकर शुक्ल
उत्तर – शंकर दयाल शर्मा
प्रश्न 68: मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की मुख्य पीठ है?
(A) जबलपुर
(B) भोपाल
(C) ग्वालियर
(D) इंदौर
उत्तर – जबलपुर
प्रश्न 69: राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी स्थित है?
(A) सागर में
(B) ग्वालियर में
(C) इंदौर में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 70: मंदसौर किले के निर्माण से सम्बद्ध है?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) अकबर
(C) समुद्रगुप्त
(D) सम्राट अशोक
उत्तर – अलाउद्दीन खिलजी
प्रश्न 71: मध्य प्रदेश के पहले आकाशवाणी केंद्र की स्थापना कहां और कब हुई थी?
(A) भोपाल में 22 मई 1955 को
(B) इंदौर में 22 मई 1955 को
(C) ग्वालियर में 22 मई 1955 को
(D) जबलपुर में 22 मई 1955 को
उत्तर – इंदौर में 22 मई 1955 को
प्रश्न 72: तानसेन का मूल नाम क्या था?
(A) मरकंद पांडे
(B) बाज बहादुर
(C) लाल कलावंत
(D) रामतनु पांडे
उत्तर – रामतनु पांडे
प्रश्न 73: मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना की शुरुआत कब और कहां हुई?
(A) 5 अप्रैल, 2008 को सीधी
(B) 15 अप्रैल, 2008 को देवास
(C) 12 अप्रैल, 2008 को रीवा
(D) 26 अप्रैल, 2008 को भोपाल
उत्तर – 26 अप्रैल, 2008 को भोपाल
प्रश्न 74: सबसे छोटा अभ्यारण है?
(A) केन, घड़ियाल
(B) ओरछा
(C) रालामंडल
(D) नौरादेही
उत्तर – रालामंडल
प्रश्न 75: पुष्प की अभिलाषा के लेखक कौन है?
(A) हरिशंकर परसाई
(B) माखनलाल चतुर्वेदी
(C) कालिदास
(D) सुमित्रानंदन पन्त
उत्तर – माखनलाल चतुर्वेदी
प्रश्न 76: मध्य प्रदेश से कौन सा राष्ट्रीय राजमार्ग नहीं गुजरता?
(A) एनएच 76
(B) एनएच 3
(C) एनएच 27
(D) एनएच 28
उत्तर – एनएच 28
प्रश्न 77: माखनलाल चतुर्वेदी जी का जन्म मध्य प्रदेश के किस जिले में हुआ था?
(A) राजगढ़
(B) भिंड
(C) होशंगाबाद
(D) उज्जैन
उत्तर – होशंगाबाद
प्रश्न 78 पुस्तक ‘रंगों की बोली‘ के लेखक कौन है
(A) माखन लाल चतुर्वेदी
(B) भवानी प्रसाद मिश्र
(C) हरिशंकर परसाई
(D) शरद जोशी
उत्तर – (A)
प्रश्न 79: मधुकर शाह ने अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह किया?
(A) 1839
(B) 1842
(C) 1861
(D) 1876
उत्तर – 1842
प्रश्न 80: जहांगीर महल ओरछा का निर्माता है?
(A) वीरसिंह देव बुंदेला
(B) छत्रपाल
(C) जुझार सिंह
(D) राजा कीर्तिपाल
उत्तर – वीरसिंह देव बुंदेला
प्रश्न 81: नदियों का मायका किसे कहा जाता है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) बिहार
उत्तर – मध्य प्रदेश
प्रश्न 82: मध्यप्रदेश का डेट्राइट किस शहर को कहा जाता है?
(A) मंडीदीप
(B) रायसेन
(C) भोपाल
(D) पीथमपुर
उत्तर – पीथमपुर
प्रश्न 83: महामृत्युंजय का मेला लगता है?
(A) रीवा
(B) उज्जैन
(C) भोपाल
(D) तेवर में
उत्तर – रीवा
प्रश्न 84: कृषि महाविद्यालय कहां खोला गया है?
(A) गंजबासौदा
(B) रीवा
(C) सतना
(D) शहडोल
उत्तर – गंजबासौदा
प्रश्न 85: बैजू बावरा की समाधि है?
(A) धार
(B) बुरहानपुर
(C) चंदेरी
(D) खरगौन
उत्तर – चंदेरी
प्रश्न 86: तानसेन की समाधि कहां पर है?
(A) ग्वालियर
(B) बुरहानपुर
(C) भोपाल
(D) इंदौर
उत्तर – ग्वालियर
प्रश्न 87: मध्य प्रदेश की पूर्व से पश्चिम तक लंबाई है?
(A) 605 किलोमीटर
(B) 870 किलोमीटर
(C) 907 किलोमीटर
(D) 1080 किलोमीटर
उत्तर – 870 किलोमीटर
प्रश्न 88 मध्य प्रदेश का दूसरा सर्वाधिक लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है?
(A) NH-3
(B) NH-7
(C) NH-25
(D) NH-26
उत्तर – (B)
प्रश्न 89: ऊर्जा राजधानी के रूप में मध्य प्रदेश जिला जाना जाता है?
(A) मंडला
(B) सिंगरौली
(C) कटनी
(D) बालाघाट
उत्तर – सिंगरौली
प्रश्न 90: मध्य प्रदेश के राज्य पुष्प का नाम क्या है?
(A) लिलियम कैंडिडम
(B) सूरजमुखी
(C) गुलाब
(D) मैरीगोल्ड
उत्तर – लिलियम कैंडिडम
प्रश्न 91: चंदेरी युद्ध (1528) में मेदिनीराय को हराया था?
(A) हुमायूं ने
(B) शाहजहां ने
(C) बाबर ने
(D) अकबर ने
उत्तर – बाबर ने
प्रश्न 92: संस्कृत विश्वविद्यालय स्थित है?
(A) उज्जैन में
(B) भोपाल में
(C) जबलपुर में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – उज्जैन में
प्रश्न 93: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय मध्य प्रदेश में कहां है?
(A) इंदौर
(B) जबलपुर
(C) भोपाल
(D) बुरहानपुर
उत्तर – भोपाल
प्रश्न 94 मध्यप्रदेश में सर्वाधिक क्षेत्र में पाई जाने वाली मिट्टी कौन-सी है?
(A) काली मिट्टी
(B) जलोढ़ मिट्टी
(C) लाल मिट्टी
(D) लैटेराइट मिट्टी
उत्तर – (A)
प्रश्न 95: गजगामिनी फिल्म के निर्माता थे?
(A) अशोक कुमार
(B) किशोर कुमार
(C) मकबूल फिदा हुसैन
(D) कुमार गंधर्व
उत्तर – मकबूल फिदा हुसैन
प्रश्न 96: मध्यप्रदेश विधानसभा में प्रथम नेता प्रतिपक्ष थे?
(A) कैलाश नाथ काटजू
(B) विश्वनाथ तामस्कर
(C) राजा नरेश चंद्र
(D) डॉ. हरिसिंह गौर
उत्तर – विश्वनाथ तामस्कर
प्रश्न 97: चंदेल वंश की राजधानी रही है?
(A) त्रिपुरी
(B) नोहटा
(C) शहडोल
(D) विराटपुरी
उत्तर – नोहटा
प्रश्न 98: भोपाल रियासत कब भारत में विलय हुआ?
(A) 1947
(B) 1948
(C) 1950
(D) 1949
उत्तर – 1949
प्रश्न 99: डचेस फॉल जल प्रपात कहां स्थित है?
(A) पचमढ़ी
(B) बैतूल
(C) भोपाल
(D) इंदौर
उत्तर – पचमढ़ी
प्रश्न 100: मध्य प्रदेश की सबसे कम सीमा किस राज्य से लगती है?
(A) छत्तीसगढ़
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) राजस्थान
उत्तर – छत्तीसगढ़
प्रश्न 101: राजा भोज का संबंध किस वंश से है?
(A) गुर्जर
(B) परमार
(C) होलकर
(D) तोमर
उत्तर – परमार
प्रश्न 102 निम्नांकित में कौन मध्य प्रदेश का राजकीय वृक्ष है ?
(A) बरगद
(B) साल
(C) पीपल
(D) अशोक
उत्तर – (A)
प्रश्न 103: मध्यप्रदेश में ज्योतिर्लिंग की संख्या कितनी है?
(A) 2
(B) 4
(C) 3
(D) 1
उत्तर – 2
प्रश्न 104: शिल्पकला तीर्थ है?
(A) मांडू
(B) पचमढ़ी
(C) खजुराहो
(D) मैहर
उत्तर – खजुराहो
प्रश्न 105: प्राचीन काल में नर्मदा नदी को किस नाम से जाना जाता था?
(A) रावी नदी
(B) रेवा नदी
(C) बेनगंगा नदी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – रेवा नदी
प्रश्न 106: चौंसठ योगिनी मंदिर है?
(A) दशपुर
(B) भेड़ाघाट
(C) पचमढ़ी
(D) सभी
उत्तर – भेड़ाघाट
प्रश्न 107 मध्यप्रदेश में फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना कब की गई?
(A) 1995
(B) 1997
(C) 2001
(D) 2005
उत्तर – (C)
प्रश्न 108: उज्जैन शहर किस नदी पर बसा है?
(A) क्षिप्रा
(B) नर्मदा
(C) ताप्ति
(D) बेनगंगा
उत्तर – क्षिप्रा
हम आशा करते है की आपको मध्य प्रदेश से संबंधित सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। और अगर आप इन सभी प्रश्नों की PDF Download करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Group से जुड़ जाइये Telegram Group से जुड़ने की लिंक हमने नीचे दी है
ये भी पढ़ें