Math Question In Hindi | बेसिक मैथ इन हिंदी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए Math Question In Hindi गणित से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न हल सहित लेकर आये है जैसा कि आप सभी जानते होंगे कि गणित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये बहुत महत्वपूर्ण विषय है। जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI,UPSC आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है इसलिए यहां पर हमने आपके अभ्यास के लिए गणित से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर किये है जो की किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षाओं पूछे गए है

Math Question In Hindi | बेसिक मैथ इन हिंदी

Math Question In Hindi With Answer

प्रश्न-1. रु 10000 का 3 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा जबकि ब्याज की दर प्रथम वर्ष 4%, द्वितीय वर्ष 5% तथा तृतीय वर्ष 6% हो?
(A) रु 1600
(B) रु 1625.50
(C) रु 1575.20
(D) रु 2000

उत्तर – C

प्रश्न-2 200 लीटर मिश्रण में 15% पानी है और बाकी दूध है। दूध की कितनी मात्रा मिलानी चाहिए कि परिणामस्वरूप मिश्रण में 87.5 % दूध हो:
(A) 30 लीटर
(B) 35 लीटर
(C) 40 लीटर
(D) 45 लीटर

उत्तर – C

प्रश्न-3 रु 1000 की धनराशी पर 5% वार्षिक दर से 2 वर्ष के चक्रवृद्धि ब्याज तथा साधारण ब्याज का अंतर कितना होगा ?
(A) रु 2.00
(B) रु 2.50
(C) रु 3.00
(D) रु 3.50

उत्तर – B

प्रश्न-4 एक कुर्सी को रु 720 में बेचने पर दुकानदार को 25% हानि होती है. वह इस कुर्सी को कितने रूपये में बेचे की उसे 25 प्रतिशत लाभ हो ?
(A) 1200 रु
(B) 1000 रु
(C) 960 रु
(D) 900 रु

उत्तर – A

प्रश्न-5 160 का 45%+250 का 14% =? – 23
(A) 120
(B) 138
(C) 130
(D) 140

उत्तर – C

प्रश्न-6 A किसी कार्य को 18 दिन में, B, 20 दिन में तथा C, 30 दिन में पूरा कर सकता है. B तथा C मिलकर इस कार्य को आरंभ करते है किन्तु 2 दिन बाद वे कार्य छोड़कर चले जाते है. शेष कार्य को पूरा करने में A कितना समय लेगा?
(A) 10 दिन
(B) 12 दिन
(C) 15 दिन
(D) 16 दिन

उत्तर – C

प्रश्न-7 मिनल ने एक कार रु 250000 में खरीदी तथा रु 348000 में बेच दी. उसे कार पर कितने प्रतिशत लाभ हुआ ?
(A) 40%
(B) 39.2%
(C) 38.4%
(D) 38%

उत्तर – B

प्रश्न-8 A और B मिलकर किसी कार्य को 8 दिन में पूरा कर सकते है. B अकेला उसी कार्य को 12 दिन में पूरा कर सकता है. B अकेला इस कार्य में पुरे 4 दिन लगा रहता है. इसके पश्चात् A अकेला उसे पूरा करने में कितने दिन और लेगा ?
(A) 3 दिन
(B) 16 दिन
(C) 18 दिन
(D) 20 दिन

उत्तर – B

प्रश्न-9 रु 160000 का 2 वर्ष में 10% वार्षिक दर से छमाही देय चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा?
(A) रु 34846
(B) रु 34481
(C) रु 19448
(D) रु 37946

उत्तर – B

प्रश्न-10 A अकेला किसी कार्य को 18 दिन में तथा B अकेला इसे 15 दिन में पूरा कर सकता है. B अकेले ने इस पर 10 दिन में कार्य करके छोड़ दिया. शेष कार्य को A अकेला कितने और दिनों में पूरा करेगा?
(A) 5 दिन
(B) 7/2 दिन
(C) 6 दिन
(D) 8 दिन

उत्तर – C

प्रश्न-11 हितेश की आयु 40 वर्ष है और रोहित की आयु 60 वर्ष है, कितने वर्ष पहले उनकी आयु का अनुपात 3 : 5 था?
(A) 10 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 20 वर्ष
(D) 25 वर्ष

उत्तर – A

प्रश्न-12 एक टेलीविजन का अंकित मूल्य 12,000 रूपये है और दुकानदार उस पर 5 प्रतिशतत की छुट देता है। तो उसका विक्रय मूल्य क्या है?
(A) 600 रूपये
(B) 11,400 रूपये
(C) 800 रूपये
(D) 11,200 रूपये

उत्तर – B

प्रश्न-13 (750 का 64%) ÷ 4 = ? ÷ 5
(A) 24
(B) 48
(C) 300
(D) 600

उत्तर – D

प्रश्न-14 फर्नीचर की तीन वस्तुओं की औसत कीमत 15,000 रूपये है. यदि उनकी कीमतों का अनुपात 3:5:7 है, तो सबसे सस्ती फर्नीचर की कीमत है—
(A) 9000 रूपये
(B) 15,000 रूपये
(C) 18,000 रूपये
(D) 21,000 रूपये

उत्तर – A

प्रश्न-15 यदि A तथा B मिलकर किसी कार्य को 15 दिन में समाप्त करे तथा B अकेला इस कार्य को 20 दिन में समाप्त करे, तो A अकेला इस कार्य को कितने दिन में समाप्त करेगा ?
(A) 60 दिन
(B) 45 दिन
(C) 40 दिन
(D) 30 दिन

उत्तर – A

प्रश्न-16 रु 16000 का 20% वार्षिक दर से 9 माह का चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा जबकि ब्याज त्रैमासिक संजोयित हो?
(A) रु 2530
(B) रु 2524
(C) रु 2522
(D) रु 2518

उत्तर – C

प्रश्न-17 306,204 और 136 का महत्तम समापवर्तक ज्ञात कीजिये।
(A) 17
(B) 51
(C) 68
(D) 34

उत्तर – D

प्रश्न-18 यदि चक्रवृद्धि ब्याज दर 20 प्रतिवर्ष है,अद्र्धवार्षिक रूप से संयोजित तो 100000 के मूलधन पर दो वर्षों का ब्याज कितना होगा?
(A) 46,410
(B) 44,000
(C) 21,000
(D) 33,100

उत्तर – A

प्रश्न-19 A और B एक काम को 250 रूपये में करने की जिम्मेदारी लेते है। A उस काम को अकेले 5 दिन में और B उस काम को अकेले 15 दिन में कर सकता है। वे C की मदद से काम को 3 दिन में पूरा कर लेते है। यदि सभी को कार्य के अनुपात में पारिश्रमिक मिलता हो तो C को कितनी राशि मिलेगी?
(A) 50 रूपये
(B) 100 रूपये
(C) 150 रूपये
(D) 200 रूपये

उत्तर – A

प्रश्न-20. 20 % के प्रत्येक 4 क्रमिक छुटों की प्रभावी छुट क्या है?
(A) 64 %
(B) 59.04 %
(C) 40.96 %
(D) 48 %

उत्तर – B

प्रश्न-21 सुधीर और श्याम एक कार्य को 12 दिन में कर सकते हैं, जबकि श्याम अकेले उसे 30 दिन में पूरा कर सकता है। सुधीर उस कार्य को अकेले कितने दिन में पूरा कर सकता है?
(A) 20 दिन
(B) 18 दिन
(C) 28 दिन
(D) 30 दिन

उत्तर – A

प्रश्न-22 एक कमरे की लम्बाई, चौड़ाई तथा ऊँचाई क्रमश: 10 मीटर , 8 मीटर तथा 6 मीटर हैं। इस कमरे में रखे जा सकने वाले सबसे बड़े बाँस की लम्बाई क्या होगी?
(A) 10 मीटर
(B) 20 मीटर
(C) 24 मीटर
(D) मीटर

उत्तर – D

प्रश्न-23 प्रथम 7 अभाज्य संख्याओं की माध्यिका है:
(A) 7
(B) 13
(C) 5
(D) 11

उत्तर – A

प्रश्न-24 10% वार्षिक दर से 3 वर्ष के लिए किसी धनराशी के चक्रवृद्धि ब्याज तथा साधारण ब्याज का अंतर रु 620 हो, तो वह धनराशी कितनी होगी?
(A) रु 40000
(B) रु 12000
(C) रु 10000
(D) रु 20000

उत्तर – D

प्रश्न-25 रोहित ने रु 22.25 के 25 पैसे तथा 50 पैसे के कुल 52 टिकट ख़रीदे. इसमें उसने 50 पैसे वाले टिकटो पर कितनी राशी व्यय की ?
(A) रु 12.50
(B) रु 14
(C) रु 18
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर – D

प्रश्न-26 A ने B को रु 5000, 2 वर्ष के लिए तथा C को रु 3000, 4 वर्ष के लिए साधारण ब्याज की एक ही दर से उधार दिए | उसने उन दोनों से ब्याज के रूप में कुल रु 2200 प्राप्त किये| ब्याज की वार्षिक दर कितनी है?
(A) 5%
(B) 7%
(C) 8%
(D) 10%

उत्तर – D

प्रश्न-27 (750 का 64%) ÷ 4 = ? ÷ 5
(A) 24
(B) 48
(C) 300
(D) 600

उत्तर – D

प्रश्न-28. A तथा B मिलकर एक कार्य को 18 दिन में समाप्त कर सकते है, जबकि B तथा C मिलकर इसे 24 दिन में और C तथा A मिलकर इसे 36 दिन में समाप्त कर सकते है. A, B, C तीनो मिलकर इस कार्य को कितने दिन में समाप्त कर सकेंगे?
(A) 15 दिन
(B) 16 दिन
(C) 17 दिन
(D) 18 दिन

उत्तर – B

प्रश्न-29 100 से कम सभी संख्याओं का औसत कितना है?
(A) 49
(B) 25
(C) 26
(D) 50

उत्तर – D

प्रश्न-30 किसी वस्तु को रु 69.60 में बचने पर दुकानदार को 25% हानि होती है. इस वस्तु को क्रय-मूल्य कितना है ?
(A) 92.80
(B) 52.50
(C) 86
(D) 86.40

उत्तर – A

प्रश्न-31 दो संख्याएँ 3 : 5 के अनुपात में है। यदि उन दोनों में 6 जोड़ दिया जाए तो अनुपात 2 : 3 हो जाता है। वे संख्याएँ क्या है?
(A) 21 और 35
(B) 30 और 50
(C) 24 और 40
(D) 18 और 30

उत्तर – D

प्रश्न-32 1245 का 15.5% – 1458 का 12.5% = ?
(A) 10.725
(B) 10.735
(C) 10.745
(D) 10.755

उत्तर – A

प्रश्न-33 चार क्रमागत समसंख्याओ का औसत 27 है. इनमे से सबसे बड़ी संख्या कोनसी है?
(A) 28
(B) 30
(C) 32
(D) 36

उत्तर – B

प्रश्न-34 दो पाइप क्रमश: 3 घंटे और 4 घंटे में एक टैंक को भर सकते हैं और एक पाइप इस टैंक को 2 घंटे में खाली कर सकता है। यदि तीनों पाइपों को खोल दिया जाता है, तो टैंक कितने समय में भर जायेगा?
(A) 5 घंटे
(B) 8 घंटे
(C) 10 घंटे
(D) 12 घंटे

उत्तर – D

प्रश्न-35 3, 2.7, 0.09 का लघुतम समापवर्त्य = ?
(A) 2.7
(B) 0.27
(C) 0.027
(D) 27

उत्तर – D

प्रश्न-36 A ने कोई वस्तु B को 25% लाभ पर, B ने वह वस्तु C को 20% लाभ पर तथा C ने D को 10% लाभ पर बेचीं. यदि D ने इसे रु 330 में ख़रीदा हो, तो A ने उसे कितने में ख़रीदा ?
(A) 200 रु
(B) 250 रु
(C) 275 रु
(D) 290 रु

उत्तर – A

प्रश्न-37 दो शहर A तथा B एक दुसरे से 500 किमी की दूरी पर है. एक रेलगाड़ी प्रातः 8 बजे A से B की ओर 70 किमी/घंटा की गति से चलती है. 10 बजे एक अन्य गाडी B से A की ओर 110 किमी/घंटा की गति से चलती है. दोनों गाडियों आपस में कब मिलेंगी|
(A) 1 बजे अपरान्ह
(B) 12 बजे अपरान्ह
(C) 12.30 बजे अपरान्ह
(D) 1.30 बजे अपरान्ह

उत्तर – B

प्रश्न-38 यदि किसी महिने महिन की 2 तारीख को रविवार है तो उसी महिने की 31 तारीब को कौन—सा दिन होगा?
(A) मंगलवार
(B) शनिवार
(C) शुक्रवार
(D) सोमवार

उत्तर – D

प्रश्न-39 यदि कोई नाव धारा के विपरीत दिशा में 24 किमी/घंटा की गति से चलती है और उतनी ही दूरी से 40 किमी/घंटा की गति से वापस आती है। कुल यात्रा की औसत गति (कि.मी/घंटा) में क्या है?
(A) 32
(B) 30
(C) 31
(D) 33

उत्तर – B

प्रश्न-40 निम्नलिखित संख्याओ का औसत कितना है ?
76,48,84,66,70,64

(A) 72
(B) 68
(C) 66
(D) 64

उत्तर – B

हम आशा करते है की आपको Math Ke Question जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। और अगर आप इन सभी प्रश्नों की PDF Download करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Group से जुड़ जाइये Telegram Group से जुड़ने की लिंक हमने नीचे दी है

ये भी पढ़ें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment