टॉप 100+ History MCQ in Hindi | इतिहास के प्रश्न उत्तर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए History MCQ in Hindi इतिहास से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उपलब्ध करने जा रहे हैं अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा कि तैयारी कर रहे हैं तो यह प्रश्न आपके आने बाले सभी एग्जाम में बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकते है तो आप इन सभी प्रश्नो को लास्ट तक जरूर पढ़े

टॉप 100+ History MCQ in Hindi | इतिहास के प्रश्न उत्तर

History MCQ in Hindi | इतिहास वस्तुनिष्ठ प्रश्न पीडीएफ हिंदी में

प्रश्न -1 विजयनगर किस नदी के तट पर स्थित है ?
(A) कावेरी
(B) तुंगभद्रा
(C) वाणगंगा
(D) कृष्णा

उत्तर – (B) तुंगभद्रा

प्रश्न -2 रजिया सुल्तान किसकी बेटी थी ?
(A) इल्तुतमिश की
(B) मालिक काफूर
(C) नासिरुद्दीन की
(D) बलबन की

उत्तर – (A) इल्तुतमिश की

प्रश्न -3 चरक संहिता नामक पुस्तक किस विषय से संबंधित है ?
(A) राजनीति
(B) धर्म
(C) अर्थशास्त्र
(D) चिकित्सा

उत्तर – (D) चिकित्सा

प्रश्न -4 मेगास्थनीज ने भारतीय समाज को कितनी श्रेणियों में विभाजित किया ?
(A) चार
(B) पाँच
(C) छः
(D) सात

उत्तर – (D) सात

प्रश्न -5 सातवाहनों ने पहले स्थानीय अधिकारियों के रूप में काम किया था ?
(A) मौर्यों के अधीन
(B) चेरों के अधीन
(C) चोलों के अधीन
(D) नंदो के अधीन

उत्तर – (A) मौर्यों के अधीन

प्रश्न -6 सती प्रथा का पहला उल्लेख कहाँ से मिलता है ?
(A) भीतरगांव लेख से
(B) एरण अभिलेख से
(C) विलसद स्तंभ लेख से
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (B) एरण अभिलेख से

प्रश्न -7 आधुनिक मानव के हाल का पूर्वज है-
(A) जावा मनुष्य
(B) क्रो-मैग्नन मनुष्य
(C) नियंडरथल मनुष्य
(D) पेकिंग मानुष

उत्तर – (B) क्रो-मैग्नन मनुष्य

प्रश्न -8 भारतीय संस्कृति का स्वर्ण युग था ?
(A) मौर्य काल
(B) गुप्त काल
(C) चोल काल
(D) राजपूत काल

उत्तर – (B) गुप्त काल

प्रश्न -9 हर्ष की आत्मकथा किसने लिखी ?
(A) बाणभट्ट
(B) वराहमिहिर
(C) फिरदौसी
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A) बाणभट्ट

प्रश्न -10 चोल राजाओं ने किस धर्म को संरक्षण प्रदान किया ?
(A) जैन धर्म
(B) वैष्णव धर्म
(C) शैव धर्म
(D) बौद्ध धर्म

उत्तर – (C) शैव धर्म

प्रश्न -11 हड़प्पा सभ्यता के निवासी थे ?
(A) ग्रामीण
(B) जनजातीय
(C) यायावर
(D) शहरी

उत्तर – (D) शहरी

प्रश्न -12 महात्मा गाँधी के राजनीतिक गुरु थे ?
(A) मदन मोहन मालवीय
(B) लाला लाजपत राय
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) बाल गंगाधर तिलक

उत्तर – (C) गोपाल कृष्ण गोखले

प्रश्न -13 वर्ष 1919 में जलियांवाला बाग हत्याकांड कहाँ पर हुआ ?
(A) अमृतसर
(B) कलकत्ता
(C) चंडीगढ़
(D) नागपुर

उत्तर – (A) अमृतसर

प्रश्न -14 इंकलाब जिंदाबाद का नारा किसने दिया ?
(A) खुदीराम बोस
(B) भगत सिंह
(C) महात्मा गाँधी
(D) सुभाष चंद्र बोस

उत्तर – (B) भगत सिंह

प्रश्न -15 महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत किस वर्ष में लौटे ?
(A) 1915
(B) 1917
(C) 1918
(D) 1920

उत्तर – (A) 1915

प्रश्न -16 लोदी वंश का अंतिम शासक कौन था ?
(A) बहलोल लोदी
(B) सिकंदर लोदी
(C) दौलत खां लोदी
(D) इब्राहिम लोदी

उत्तर – (D) इब्राहिम लोदी

प्रश्न -17 भारत तक समुद्री मार्ग की खोज की गई थी ?
(A) डचों द्वारा
(B) पुर्तगालियों द्वारा
(C) अंग्रेजों द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (B) पुर्तगालियों द्वारा

प्रश्न -18 राजा राम मोहन राय किससे संबंधित नहीं है ?
(A) विधवा पुनर्विवाह
(B) अंग्रेजी शिक्षा
(C) सती प्रथा
(D) संस्कृत शिक्षा

उत्तर – (D) संस्कृत शिक्षा

प्रश्न -19 गाँधी का चंपारण सत्याग्रह किससे जुड़ा था ?
(A) इजारेदारी
(B) जान्मी
(C) तिनकठिया
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (C) तिनकठिया

प्रश्न -20 पानीपत का तीसरा व अंतिम युद्ध कब हुआ ?
(A) 1761 ई.
(B) 1771 ई.
(C) 1556 ई.
(D) 1576 ई.

उत्तर – (C) 1556 ई.

प्रश्न -21 स्वर्ण मंदिर किस से संबंधित है ?
(A) बौद्ध धर्म
(B) हिन्दू धर्म
(C) जैन धर्म
(D) सिख धर्म

उत्तर – (D) सिख धर्म

प्रश्न -22 हड़प्पा की सभ्यता निम्नलिखित से संबंधित है ?
(A) नवपाषाण युग
(B) पुरापाषाण युग
(C) लौह युग
(D) कांस्य युग

उत्तर – (D) कांस्य युग

प्रश्न -23 मोहनजोदड़ो कहाँ स्थित है ?
(A) सिन्ध
(B) गुजरात
(C) उत्तर प्रदेश
(D) पंजाब

उत्तर – (A) सिन्ध

प्रश्न -24 आर्य लोग भारत में कहाँ से आए थे ?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) मध्य एशिया
(C) दक्षिण-पूर्व एशिया
(D) पूर्वी यूरोप

उत्तर – (B) मध्य एशिया

प्रश्न -25 पुराणों की कुल संख्या कितनी है ?
(A) 21
(B) 18
(C) 20
(D) 11

उत्तर – (B) 18

प्रश्न -26 गौतम बुद्ध का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) बोधगया
(B) लुम्बिनी
(C) वैशाली
(D) पाटलिपुत्र

उत्तर – (B) लुम्बिनी

प्रश्न -27 जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर थे ?
(A) पार्शवनाथ
(B) ऋषभदेव
(C) शंकरादेव
(D) महावीर स्वामी

उत्तर – (B) ऋषभदेव

प्रश्न -28 पटना शहर का पुराना नाम है ?
(A) कन्नौज
(B) कौशाम्बी
(C) कपिलेवस्त्रु
(D) पाटलिपुत्र

उत्तर – (D) पाटलिपुत्र

प्रश्न -29 मेगस्थनीज किसके दरबार में था ?
(A) हर्ष
(B) अशोक
(C) चंद्रगुप्त मौर्य
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (C) चंद्रगुप्त मौर्य

प्रश्न -30 चाणक्य को निम्न से जाना जाता था ?
(A) श्रीगुप्त
(B) विष्णुगुप्त
(C) समुद्रगुप्त
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (B) विष्णुगुप्त

प्रश्न -31 अशोक के अभिलेख को सर्वप्रथम किसने पढ़ा ?
(A) जेम्स प्रिंसक
(B) जेम्स विलियम्स
(C) जेम्स प्रिंसेप
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (C) जेम्स प्रिंसेप

प्रश्न -32 सारनाथ में किस सम्राट का स्तंभ है ?
(A) अशोक
(B) शेरशाह
(C) शाहजहाँ
(D) अकबर

उत्तर – (A) अशोक

प्रश्न -33 कनिष्क की राजधानी थी ?
(A) मथुरा
(B) अमरावती
(C) कन्नौज
(D) पेशावर

उत्तर – (D) पेशावर

प्रश्न -34 ‘भारत का नेपोलियन’ किसे कहते हैं ?
(A) चंद्रगुप्त प्रथम
(B) स्कंदगुप्त
(C) समुद्रगुप्त
(D) विक्रमादित्य

उत्तर – (C) समुद्रगुप्त

प्रश्न -35 चीनी यात्री फाहयान किसके शासनकाल में भारत आया ?
(A) चंद्रगुप्त मौर्य
(B) समुद्रगुप्त
(C) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
(D) कनिष्क

उत्तर – (C) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य

प्रश्न -36 पल्लव राज्य की राजधानी थी ?
(A) कांचीपुरम्
(B) महाबलीपुरम्
(C) मदुरै
(D) चेन्नापट्टिनम

उत्तर – (A) कांचीपुरम्

प्रश्न -37 चोल शासकों की भाषा क्या थी ?
(A) कननड़
(B) तमिल
(C) तेलुगू
(D) संस्कृत

उत्तर – (B) तमिल

प्रश्न -38 भारत में गुलाम वंश का संस्थापक कौन था ?
(A) कैकुवाद
(B) इल्तुतमिश
(C) बहमन शाह
(D) कुतुबुद्दीन ऐबक

उत्तर – (D) कुतुबुद्दीन ऐबक

प्रश्न -39 कुतुबमीनार की ऊँचाई कितनी है ?
(A) 388 फीट
(B) 238 फीट
(C) 488 फीट
(D) 188 फीट

उत्तर – (B) 238 फीट

प्रश्न -40 अजंता गुफाओं का निर्माण किया गया था ?
(A) मौर्यों के काल में
(B) चालुक्यों के काल में
(C) कुषाणों के काल में
(D) गुप्तों के काल में

उत्तर – (D) गुप्तों के काल में

प्रश्न -41 अजंता की गुफाओं में किसका चित्रण है ?
(A) रामायण
(B) महाभारत का
(C) जातक कथाओं का
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (C) जातक कथाओं का

प्रश्न -42 खजुराहो के मंदिर किसके शासनकाल में बनवाए गए ?
(A) चंदेल
(B) पल्लव
(C) कुषाण
(D) चोल

उत्तर – (A) चंदेल

प्रश्न -43 मीनाक्षी मंदिर कहाँ अवस्थित है ?
(A) जयपुर
(B) मदुरई
(C) आगरा
(D) उड़ीसा

उत्तर – (B) मदुरई

प्रश्न -44 अंकोरवाट कहाँ स्थित है ?
(A) तिब्बत
(B) इंडोनेशिया
(C) कंबोडिया
(D) वियतनाम

उत्तर – (C) कंबोडिया

प्रश्न -45 निम्न में से किसने 711 ई. में भारत पर आक्रमण किया ?
(A) मुहम्मद गजनी
(B) मुहम्मद गोरी
(C) मुहम्मद-बिन-कासिम
(D) मुहम्मद बिन तुगलक

उत्तर – (C) मुहम्मद-बिन-कासिम

प्रश्न -46 महमूद गजनवी ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया ?
(A) 17 बार
(B) 15 बार
(C) 18 बार
(D) 12 बार

उत्तर – (A) 17 बार

प्रश्न -47 आत्मकथा ‘शाहनामा’ के लेखक कौन हैं ?
(A) अकबर
(B) फिरदौसी
(C) बाबर
(D) अबुल फजल

उत्तर – (B) फिरदौसी

प्रश्न -48 महाबलेश्वर अवस्थित है ?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) मध्यप्रदेश
(D) गुजरात

उत्तर – (B) महाराष्ट्र

प्रश्न -49 गोमतेश्वर की मूर्ति कहाँ स्थित है ?
(A) कर्नाटक
(B) आंध्रप्रदेश
(C) उड़ीसा
(D) प. बंगाल

उत्तर – (A) कर्नाटक

प्रश्न -50 तराइन का प्रथम युद्ध कब हुआ था ?
(A) 1191 ई. में
(B) 1192 ई. में
(C) 1203 ई. में
(D) 1911 ई. में

उत्तर – (A) 1191 ई. में

प्रश्न -51 चोल वंश का अंतिम शासक कौन था ?
(A) राजराजा द्वितीय
(B) राजेन्द्र द्वितीय
(C) पुलकेशियन द्वितीय
(D) राजराजा प्रथम

उत्तर – (A) राजराजा द्वितीय

प्रश्न -52 आर्यभट्ट भारत के प्रसिद्ध क्या थे ?
(A) भौतिक विज्ञानी
(B) गणितज्ञ
(C) वैद्य
(D) कवि

उत्तर – (B) गणितज्ञ

प्रश्न -53 गुप्त वंश का संस्थापक था ?
(A) चंद्रगुप्त द्वितीय
(B) कुमारगुप्त
(C) चंद्रगुप्त प्रथम
(D) श्रीगुप्त

उत्तर – (D) श्रीगुप्त

प्रश्न -54 मौर्य वंश का अंतिम राजा था ?
(A) सालीशुक
(B) संपदीय या संप्रति
(C) बृहद्रथ
(D) कुणाल

उत्तर – (C) बृहद्रथ

प्रश्न -55 अशोक किस वंश से संबंधित है ?
(A) मौर्य वंश
(B) गुप्त वंश ही
(C) द वंश
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A) मौर्य वंश

प्रश्न -56 चाणक्य किसका प्रधानमंत्री था ?
(A) चंद्रगुप्त मौर्य
(B) बिम्बिसार
(C) चंद्रगुप्त द्वितीय
(D) अशोक

उत्तर – (A) चंद्रगुप्त मौर्य

प्रश्न -57 ‘इंडिका’ निम्नलिखित में से किसकी कृति है ?
(A) मेगस्थनीज
(B) विशाखादत्त
(C) तारानाथ
(D) कौटिल्य

उत्तर – (A) मेगस्थनीज

प्रश्न -58 भारत का प्रथम साम्राज्य निर्माता कौन-सा वंश था ?
(A) मौर्य वंश
(B) गुप्त वंश
(C) नंद वंश
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A) मौर्य वंश

प्रश्न -59 सिकंदर की मृत्यु कहाँ हुई ?
(A) तक्षशिला
(B) बेबीलोन
(C) गेड़ोशिया
(D) पटाला

उत्तर – (B) बेबीलोन

प्रश्न -60 महावीर का जनम कहाँ हुआ था ?
(A) कुंडलग्राम
(B) नालंदा
(C) सारनाथ
(D) लुम्बिनी

उत्तर – (A) कुंडलग्राम

प्रश्न -61 गौतम बुद्ध की मृत्यु कहाँ हुई ?
(A) श्रावस्ती
(B) कुशीनगर
(C) बोधगया
(D) लुम्बिनी

उत्तर – (B) कुशीनगर

प्रश्न -62 गायत्री मंत्र का सर्वप्रथम उल्लेख कहां मिलता हैं ?
(A) अथर्ववेद में
(B) उपनिषद में
(C) पुराणों में
(D) ऋग्वेद में

उत्तर – (D) ऋग्वेद में

प्रश्न -63 नवपाषाण काल के लोगों द्वारा पाला गया प्रथम पशु था ?
(A) घोड़ा
(B) कुत्ता
(C) भेड़
(D) बकरी

उत्तर – (C) भेड़

प्रश्न -64 पानीपत की “तीसरी लड़ाई” इनमें से कौन से वर्ष में हुई थी ?
(A) 1761
(B) 1771
(C) 1769
(D) 1799

उत्तर – (A) 1761

प्रश्न -65 दिल्ली के अंतिम मुग़ल बादशाह थे ?
(A) फर्रुखसियर
(B) औरंगजेब
(C) बहादुरशाह जफर
(D) मुहम्मद शाह

उत्तर – (C) बहादुरशाह जफर

प्रश्न -66 खालसा पंथ के संस्थापक थे ?
(A) गुरु गोबिंद सिंह
(B) गुरु नानक देव
(C) गुरु हरगोबिंद
(D) गुरु तेग बहादुर

उत्तर – (A) गुरु गोबिंद सिंह

प्रश्न -67 विक्रमशिला विश्वविद्यालय का संस्थापक था ?
(A) देवपाल
(B) धर्मपाल
(C) शशांक
(D) हर्षवर्द्धन

उत्तर – (B) धर्मपाल

प्रश्न -68 दयानंद सरस्वती द्वारा स्थापित है ?
(A) ब्रह्म समाज
(B) बहुजन समाज
(C) प्रार्थना समाज
(D) आर्य समाज

उत्तर – (D) आर्य समाज

प्रश्न -69 मराठा राज्य का दूसरा संस्थापक किसे कहा जाता है ?
(A) बालाजी बाजीराव
(B) बालाजी विश्वनाथ
(C) राजाराम
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (B) बालाजी विश्वनाथ

प्रश्न -70 भारत छोड़ो आंदोलन कब प्रारंभ हुआ ?
(A) 9 अगस्त 1942
(B) 10 अगस्त 1942
(C) 15 अगस्त 1942
(D) 17 अगस्त 1942

उत्तर – (A) 9 अगस्त 1942

प्रश्न -71 करो या मरो का मन्त्र किसने दिया ?
(A) पी. सी. राय
(B) जे. सी. बोस
(C) सी. वी. रमन
(D) महात्मा गाँधी

उत्तर – (D) महात्मा गाँधी

प्रश्न -72 नमक सत्याग्रह किस ईस्वी में प्रारंभ हुआ था ?
(A) 1930 में
(B) 1932 में
(C) 1928 में
(D) 1944 में

उत्तर – (A) 1930 में

प्रश्न -73 काकोरी ट्रेन डकैती कांड के नायक कौन थे ?
(A) राम प्रसाद बिस्मिल
(B) बरकतुल्ला
(C) भगत सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A) राम प्रसाद बिस्मिल

प्रश्न -74 महात्मा गाँधी की हत्या कब हुई थी ?
(A) 30 जनवरी 1947
(B) 30 जनवरी 1948
(C) 30 जनवरी 1946
(D) 30 जनवरी 1949

उत्तर – (B) 30 जनवरी 1948

प्रश्न -75 सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा के रचनाकर हैं ?
(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(B) भगत सिंह
(C) रहमत अली
(D) इकबाल

उत्तर – (D) इकबाल

प्रश्न -76 जनरल डायर की हत्या किसने की थी ?
(A) भगत सिंह
(B) नाथूराम गोडसे
(C) चंद्रशेखर आजाद
(D) उधम सिंह

उत्तर – (D) उधम सिंह

प्रश्न -77 गांधीजी ने किस कानून को काला कानून कहा था ?
(A) रॉलेट एक्ट
(B) कम्युनल अवार्ड
(C) हंटर आयोग
(D) माण्टेग्यू घोषणा

उत्तर – (A) रॉलेट एक्ट

प्रश्न -78 स्वराज पार्टी की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
(A) 1919 में
(B) 1920 में
(C) 1923 में
(D) 1925 में

उत्तर – (C) 1923 में

प्रश्न -79 दिल्ली सल्तनत की दरबारी भाषा थी ?
(A) उर्दू
(B) अरबी
(C) हिंदी
(D) फारसी

उत्तर – (D) फारसी

प्रश्न -80 गदर पार्टी की स्थापना कब हुई ?
(A) 1907 में
(B) 1913 में
(C) 1917 में
(D) 1929 में

उत्तर – (B) 1913 में

प्रश्न -81 सिक्ख धर्म का संस्थापक किसे माना जाता है ?
(A) गुरु नानक
(B) गुरु गोविन्द सिंह
(C) तेगबहादुर
(D) अर्जुन देव

उत्तर – (A) गुरु नानक

प्रश्न -82 हुमायूँनामा किसने लिखा था ?
(A) मुमताज महल
(B) रोशनआरा बेगम
(C) गुलबदन बेगम
(D) जहाँआरा बेगम

उत्तर – (C) गुलबदन बेगम

प्रश्न -83 गुरु नानक का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) तलवंडी
(B) अमृतसर
(C) रोपड़
(D) मुल्तान

उत्तर – (A) तलवंडी

प्रश्न -84 विजय स्तंभ कहाँ स्थित है ?
(A) झाँसी
(B) सीकरी
(C) चित्तौड़गढ़
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (C) चित्तौड़गढ़

प्रश्न -85 टीपू सुल्तान की मृत्यु कहाँ हुई थी ?
(A) कुर्ग में
(B) वांडीवाश में
(C) श्रीरंगपट्टनम में
(D) मैसूर में

उत्तर – (C) श्रीरंगपट्टनम में

प्रश्न -86 फाह्यान कहाँ के निवासी थे ?
(A) भूटान
(B) बर्मा
(C) चीन
(D) अमेरिका

उत्तर – (C) चीन

प्रश्न -87 भारत में ग्रांड ट्रंक रोड बनवायी थी ?
(A) शेरशाह सूरी ने
(B) हुमायूँ ने
(C) अशोक ने
(D) अकबर ने

उत्तर – (A) शेरशाह सूरी ने

प्रश्न -88 मुस्लिम लीग का प्रथम अध्यक्ष कौन था ?
(A) आगा खाँ
(B) हसन खाँ
(C) हमीद खाँ
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A) आगा खाँ

प्रश्न -89 ‘नाट्यशास्त्र’ शास्त्र की रचना किसने की ?
(A) वसुमित्र
(B) अश्वघोष
(C) भरत मुनि
(D) वात्सयायन

उत्तर – (C) भरत मुनि

प्रश्न -90 अंकोरवाट कहाँ स्थित है ?
(A) वियतनाम
(B) तिब्बत
(C) इंडोनेशिया
(D) कंबोडिया

उत्तर – (D) कंबोडिया

प्रश्न -91 शेरशाह सूरी का मकबरा कहाँ स्थित है ?
(A) लाहौर
(B) दिल्ली
(C) आगरा
(D) सासाराम

उत्तर – (D) सासाराम

प्रश्न -92 अशोक के शिलालेखों में प्रयुक्त भाषा है ?
(A) संस्कृत
(B) हिन्दी
(C) प्राकृत
(D) पालि

उत्तर – (C) प्राकृत

प्रश्न -93 ऋग्वेद में सबसे पवित्र नदी किसे माना गया है ?
(A) सिन्धु
(B) शतुद्रि
(C) सरस्वती
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (C) सरस्वती

प्रश्न -94 जालिआंवाला घटना कहाँ हुई थी ?
(A) इलाहबाद
(B) अमृतसर
(C) सूरत
(D) लखनऊ

उत्तर – (B) अमृतसर

प्रश्न -95 कबीर के गुरु कौन थे ?
(A) नामदेव
(B) वल्लभाचार्य
(C) रामानंद
(D) रामानुज

उत्तर – (C) रामानंद

प्रश्न -96 मीनाक्षी मंदिर कहाँ स्थित है ?
(A) मदुरई
(B) कोलकाता
(C) चेन्नई
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A) मदुरई

प्रश्न -97 गोलकुण्डा कहाँ अवस्थित है ?
(A) बीजापुर
(B) चेन्नई
(C) मैसूर
(D) हैदराबाद

उत्तर – (D) हैदराबाद

प्रश्न -98 शिवजी का राज्याभिषेक कहाँ हुआ था ?
(A) कारवाड़
(B) रायगढ़
(C) रायचूर
(D) आगरा

उत्तर – (B) रायगढ़

प्रश्न -99 भारत के समुद्री मार्ग की खोज किसने की ?
(A) कोलंबस
(B) टॉमस मूर
(C) वास्को डी गामा
(D) मैंगल्स

उत्तर – (C) वास्को डी गामा

प्रश्न -100 स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम था ?
(A) अभिशंकर
(B) मूल शंकर
(C) दया शंकर
(D) गौरी शंकर

उत्तर – (B) मूल शंकर

प्रश्न -101 वास्को डि गामा कहाँ का रहनेवाला था ?
(A) अमेरिका
(B) फ्रांस
(C) पुर्तगाली
(D) ब्रिटिश

उत्तर – (C) पुर्तगाली

प्रश्न -102 ‘प्रार्थना समाज’ के संस्थापक कौन थे ?
(A) स्वामी सहजानंद
(B) आत्माराम पांडुरंग
(C) स्वामी दयानंद सरस्वती
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (B) आत्माराम पांडुरंग

प्रश्न -103 ‘वेदों की ओर लौटो’ – यह नारा किसने दिया था ?
(A) ए. ओ. ह्यूम
(B) आर. पास दत्त
(C) माइकेल मधुसूदन दत्त
(D) एनी बेसेंट

उत्तर – (D) एनी बेसेंट

प्रश्न -104 कूका आंदोलन को किसने संगठित किया ?
(A) गुरु रामदास गुरु नानक
(B) गुरु राम सिंह
(C) गुरु गोविन्द सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (B) गुरु राम सिंह

प्रश्न -105 हल्दीघाटी का युद्ध कब लड़ा गया ?
(A) 1550 ई. में
(B) 1576 ई. में
(C) 1650 ई. में
(D) 1701 ई. में

उत्तर – (B) 1576 ई. में

प्रश्न -106 स्वामी विवेकानंद का मूल नाम था ?
(A) बटुकेश्वर दत्त
(B) सुरेन्द्र दत्त
(C) कृष्ण दत्त
(D) नरेन्द्रनाथ दत्त

उत्तर – (D) नरेन्द्रनाथ दत्त

प्रश्न -107 टीपू सुल्तान की राजधानी थी ?
(A) मैसूर
(B) भाग्यनगर
(C) बंगलौर
(D) श्रीरंगपट्टनम

उत्तर – (D) श्रीरंगपट्टनम

प्रश्न -108 भारत में खोजा गया सबसे पहला पुराण शहर था ?
(A) पंजाब
(B) हड़प्पा
(C) मोहनजोदड़ो
(D) सिंघ

उत्तर – (B) हड़प्पा

प्रश्न -109 प्लासी की लड़ाई में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व किसने किया ?
(A) राबर्ट क्लाइव ने
(B) वारेन हेस्टिंग्स ने
(C) हेक्टर मुनरो ने
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A) राबर्ट क्लाइव ने

प्रश्न -110 हड़प्पा सभ्यता की खोज किस वर्ष में हुई थी ?
(A) 1935 ई.
(B) 1942 ई.
(C) 1901 ई.
(D) 1921 ई.

उत्तर – (D) 1921 ई.

प्रश्न -111 बारदोली सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया ?
(A) राजेन्द्र प्रसाद ने
(B) जमनालाल बजाज ने
(C) वल्लभ भाई पटेल ने
(D) विनोबा भावे ने

उत्तर – (C) वल्लभ भाई पटेल ने

प्रश्न -112 रानी लक्ष्मीबाई का मूल नाम क्या था ?
(A) जयश्री
(B) अहल्या
(C) मणिकर्णिका
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (C) मणिकर्णिका

प्रश्न -113 पंजाब केसरी का खिताब किसको दिया गया था ?
(A) भगत सिंह सरदार
(B) लाला लाजपत राय
(C) रणजीत सिंह
(D) बलदेव सिंह

उत्तर – (B) लाला लाजपत राय

प्रश्न -114 ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और उसे मैं लेकर रहूँगा’ – यह किसने कहा ?
(A) अरविंद घोष
(B) सुभाष चन्द्र बोस
(C) महात्मा गाँधी
(D) बाल गंगाधर तिलक

उत्तर – (D) बाल गंगाधर तिलक

प्रश्न -115 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना की गई ?
(A) 1865 में
(B) 1867 में
(C) 1885 में
(D) 1887 में

उत्तर – (C) 1885 में

प्रश्न -116 चाणक्य का अन्य नाम था ?
(A) विशाखदत्त
(B) विष्णुगुप्त
(C) भट्टस्वामी
(D) राजशेखर

उत्तर – (B) विष्णुगुप्त

प्रश्न -117 साइमन कमीशन का भारत आगमन किस वर्ष हुआ ?
(A) 1912 में
(B) 1917 में
(C) 1928 में
(D) 1931 में

उत्तर – (C) 1928 में

प्रश्न -118 दिल्ली के प्रसिद्ध जामा मस्जिद का निर्माण किसने किया ?
(A) इब्राहिम लोदी
(B) शाहजहाँ
(C) नूरजहाँ
(D) जहाँगीर

उत्तर – (B) शाहजहाँ

प्रश्न -119 दिल्ली के लाल किले का निर्माण किसने करवाया था ?
(A) अकबर
(B) शाहजहाँ
(C) जहाँगीर
(D) नूरजहाँ

उत्तर – (B) शाहजहाँ

प्रश्न -120 भारत में बीबी का मकबरा स्थित है ?
(A) सीकरी में
(B) बीजापुर में
(C) हैदराबाद में
(D) औरंगाबाद में

उत्तर – (D) औरंगाबाद में

प्रश्न -121 हुमायूँ का मकबरा कहा है ?
(A) दिल्ली में
(B) काबुल में
(C) आगरा में
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A) दिल्ली में

हम आशा करते है की आपको इतिहास के प्रश्न उत्तर जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। और अगर आप इन सभी प्रश्नों की PDF Download करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Group से जुड़ जाइये Telegram Group से जुड़ने की लिंक हमने नीचे दी है

ये भी पढ़ें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment