Computer Gk Questions In Hindi | 100+ कंप्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के इस लेख में हम आपके लिए Computer Gk Questions In Hindi कंप्यूटर से संबधित महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आये है यदि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है जैसे- SSC, BANK, RAILWAYS, RRB NTPC, IBPS Clerk, इत्यादि में कंप्यूटर से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। तो आप इन सभी प्रश्नों को लास्ट तक जरुर पढ़े।

Computer Gk Questions In Hindi | 100+ कंप्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Computer Gk Questions In Hindi | कंप्यूटर जीके क्वेश्चंस

प्रश्न 1. कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं ?
(A) वॉन न्यूमेन
(B) जे एस किल्बी
(C) चार्ल्स बैबेज
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – C

प्रश्न 2. कंप्यूटर का हिन्दी नाम क्या है ?
(A) गणना करनेवाला
(B) संगणक
(C) हिसाब लगानेवाला
(D) परिगणक

उत्तर – B

प्रश्न 3. भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का क्या नाम है ?
(A) आर्यभट्ट
(B) सिद्धार्थ
(C) अशोक
(D) बुद्ध

उत्तर – B

प्रश्न 4. 1 गीगाबाइट [GB] कितने बाइट के बराबर होते है ?
(A) 1024 KB
(B) 1024 MB
(C) 1024 GB
(D) 1024 TB

उत्तर – B

प्रश्न 5. कंप्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते है ?
(A) बाइट
(B) बिट
(C) मेगाबाइट
(D) फाइल

उत्तर – B

प्रश्न 6. Ctrl, Shift और Alt को कौन सी कुंजियाँ कहते हैं ?
(A) फंक्शन
(B) मोडिफायर
(C) अल्फा न्यूमेरिक
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – B

प्रश्न 7. निम्नलिखित में से स्टोरेज का सबसे बड़ा यूनिट कौन-सा है ?
(A) KB
(B) TB
(C) MB
(D) GB

उत्तर – B

प्रश्न 8. 1 किलोबाइट [KB] कितने बाइट के बराबर होते है ?
(A) 1024 बाइट
(B) 1024 मेगाबाइट
(C) 1024 गीगाबाइट
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – A

प्रश्न 9. डिस्क को पढ़ने के लिए प्रयोग में आने वाला हार्डवेयर है ?
(A) CPU
(B) फ्लॉपी डिस्क
(C) डिस्क ड्राइव
(D) हार्डवेयर

उत्तर – C

प्रश्न 10. किसने बेसिक कंप्यूटर भाषा का विकास किया था ?
(A) निकोलस बर्थ
(B) जिम क्लार्क
(C) निकोलस बर्थ
(D) जॉन. जी. कैमी

उत्तर – D

प्रश्न 11. सबसे तेज कंप्यूटर होता है ?
(A) मिनी कंप्यूटर
(B) माइक्रो कंप्यूटर
(C) मेनफ्रेम कंप्यूटर
(D) सुपर कंप्यूटर

उत्तर – D

प्रश्न 12. कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 5 दिसम्बर
(B) 14 दिसम्बर
(C) 22 दिसम्बर
(D) 2 दिसम्बर

उत्तर – D

प्रश्न 13. माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है ?
(A) प्रथम पीढ़ी
(B) द्वितीय पीढ़ी
(C) तृतीय पीढ़ी
(D) चतुर्थ पीढ़ी

उत्तर – D

प्रश्न 14. कम्प्यूटरों में प्रयुक्त आई. सी. चिप बनते हैं ?
(A) क्रोमियम से
(B) आयरन औकसाइड से
(C) सिल्वर से
(D) सिलिकॉन से

उत्तर – D

प्रश्न 15. सर्वाधिक तेज गति का प्रिन्टर है ?
(A) जेट प्रिन्टर
(B) लेजर प्रिन्टर
(C) थर्मल प्रिन्टर
(D) डाट प्रिन्टर

उत्तर – B

प्रश्न 16. किसका उपयोग करते हुए पहला कंप्यूटर प्रोग्राम किए गए थे ?
(A) मशीन लैंग्वेज
(B) सोर्स कार्ड
(C) ओब्जेक्ट कार्ड
(D) एसेंबिल लैंग्वेज

उत्तर – A

प्रश्न 17. भारत में निर्मित ‘परम कम्प्यूटर’ किस प्रकार का कम्प्यूटर है ?
(A) माइक्रो कंप्यूटर
(B) मिनी कंप्यूटर
(C) मेनफ्रेम कंप्यूटर
(D) सुपर कंप्यूटर

उत्तर – D

प्रश्न 18. कंप्यूटर में सुचना किसे कहा जाता है ?
(A) डेटा को
(B) संख्याओं को
(C) एकत्रित डेटा को
(D) ये सभी

उत्तर – C

प्रश्न 19. डीवीडी [DVD] का उदहारण है ?
(A) आउटपुट डिवाइस
(B) हार्ड डिस्क
(C) ऑप्टिकल डिस्क
(D) ऑब्जेक्ट डिस्क

उत्तर – C

प्रश्न 20. बेसिक कंप्यूटर भाषा का विकास कब हुआ था ?
(A) 1955
(B) 1968
(C) 1964
(D) 1975

उत्तर – C

प्रश्न 21. डिजिटल कंप्यूटर किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?
(A) मापन
(B) गणना
(C) विद्युत
(D) लॉजिकल

उत्तर – B

प्रश्न 22. CPU के ALU में होते हैं ?
(A) RAM स्पेस
(B) रजिस्टर
(C) बाइट स्पेस
(D) इनमें से सभी

उत्तर – B

प्रश्न 23. पी. सी. का पूरा नाम क्या है ?
(A) पब्लिक कंप्यूटर
(B) पर्सनल कंप्यूटर
(C) प्राइवेट कंप्यूटर
(D) (B) और (C) दोनों

उत्तर – B

प्रश्न 24. कम्प्यूटर में अधिकांश प्रोसैसिंग किसमे होती है ?
(A) मदरबोर्ड
(B) मेमोरी
(C) CPU
(D) RAM

उत्तर – C

प्रश्न 25. कंप्यूटर की भौतिक बनावट कहलाती है ?
(A) सॉफ्टवेयर
(B) हार्डवेय
(C) की-बोर्ड
(D) मॉनिटर

उत्तर – B

प्रश्न 26. पहला कंप्यूटर माउस किसने बनाया था ?
(A) विलियम इंग्लिश
(B) डगलस एन्जलबर्ट
(C) रोबर्ट जवाकी
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – B

प्रश्न 27. सबसे कॉमन प्रकार की स्टोरेज डिवाइसें हैं ?
(A) ऑप्टिकल
(B) मैग्नेटिक
(C) मैग्नेटिक
(D) परसिरटेंट

उत्तर – C

प्रश्न 28. रैम [RAM] किस तरह की मेमोरी है ?
(A) बाहरी
(B) सहायक
(C) भीतरी
(D) मुख्य

उत्तर – D

प्रश्न 29. कंप्यूटर की क्षमता है ?
(A) निम्न
(B) उच्च
(C) सीमित
(D) असीमित

उत्तर – C

प्रश्न 30. मॉनिटर के डिस्प्ले आकार को कैसे मापा जता है ?
(A) हॉरिजॉन्टली
(B) डायगोनली
(C) जिग-जैग
(D) वर्टिकली

उत्तर – B

प्रश्न 31. कंप्यूटर भाषा JAVA के आविष्कारक कौन हैं ?
(A) माइक्रोसॉफ्ट
(B) इंफोसिस्टम
(C) सन माइक्रोसॉफ्ट
(D) IBM

उत्तर – C

प्रश्न 32. टैली [Tally] सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है ?
(A) नेटवर्किंग
(B) संचार
(C) एकाउंटिंग
(D) DTP

उत्तर – C

प्रश्न 33. की-बोर्ड में ‘Function Key’ की संख्या कितनी होती है ?
(A) 16
(B) 12
(C) 19
(D) 14

उत्तर – B

प्रश्न 34. कम्प्यूटर के सेंट्रल प्रोसैसिंग यूनिट का Function है ?
(A) डेटा डिलीट करता है
(B) इनवाइस बनाता है
(C) गणनाएँ और प्रोसैसिंग करता है
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – C

प्रश्न 35. एक बाइट से कितने विकल्प होते हैं ?
(A) 64
(B) 16
(C) 8
(D) 512

उत्तर – C

प्रश्न 36. सबसे पहला कंप्यूटर का नाम क्या था ?
(A) ATARIS
(B) ENIAC
(C) TANDY
(D) NOVELLA

उत्तर – B

प्रश्न 37. इनमें से कौन सबसे बड़ा, सबसे तेज और सबसे महँगा कंप्यूटर है ?
(A) सुपर कंप्यूटर
(B) लैपटॉप
(C) पर्सनल कंप्यूटर
(D) नोट बुक

उत्तर – A

प्रश्न 38. 1 मेगाबाइट [MB] कितने बाइट के बराबर होते है ?
(A) 1024 KB
(B) 1024 MB
(C) 1024 GB
(D) 1024 TB

उत्तर – A

प्रश्न 39. गेम खेलना किससे आसान हो जाता है ?
(A) की-बोर्ड
(B) माउस
(C) जॉयस्टिक
(D) ये सभी

उत्तर – C

प्रश्न 40. कम्पाइलर कंप्यूटर की किस प्रकार की भाषा है ?
(A) निम्नस्तरीय भाषा
(B) उच्चस्तरीय भाषा
(C) पास्कल भाषा
(D) कोबोल भाषा

उत्तर – A

प्रश्न 41. लॉजिक गेट [Logic Gate] क्या है ?
(A) एक विशेष सीडी
(B) एक सॉफ्टवेयर
(C) एक प्रकार का सर्किट
(D) एक कंप्यूटर गेम

उत्तर – C

प्रश्न 42. कंप्यूटर की घड़ी की स्पीड की गणना किसमें की जाती है ?
(A) बिट
(B) मेगाबाइट
(C) गीगाबाइट
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – A

प्रश्न 43. सारे कंप्यूटर में लागू होती है ?
(A) कोबोल भाषा
(B) फोरट्रान भाषा
(C) मशीन भाषा
(D) बेसिक भाषा

उत्तर – C

प्रश्न 44. CRAY क्या है ?
(A) माइक्रो कंप्यूटर
(B) मेनफ्रेम कंप्यूटर
(C) मिनी कंप्यूटर
(D) सुपर कंप्यूटर

उत्तर – D

प्रश्न 45. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है ?
(A) आयरन ऑक्साइड
(B) सोडियम पेरोक्साइड
(C) मैग्नीशियम ऑक्साइड
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – A

प्रश्न 46. किसने पंच कार्ड का आरंभ किया ?
(A) जैक्वार्ड
(B) पावरस
(C) पास्कल
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – D

प्रश्न 47. इनपुट का आउटपुट में रूपान्तरण किसके द्वारा किया जाता है ?
(A) मेमोरी
(B) स्टोरेज
(C) सी पी यू
(D) इनपुट-आउटपुट यूनिट

उत्तर – C

प्रश्न 48. इंटरनेट पर प्रयुक्त कंप्यूटर लैंग्वेज है ?
(A) जावा
(B) पास्कल
(C) कोबोल
(D) बेसिक

उत्तर – A

प्रश्न 49. कंप्यूटर के बुनियादी संरचना का विकास किया था ?
(A) जॉन माउक्ली
(B) जैक्वार्ड
(C) चार्ल्स बैबेज
(D) ब्लेज पास्कल

उत्तर – C

प्रश्न 50. कंप्यूटर में काम करने के लिए किस सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता जाता है ?
(A) ऍप्लिकेशन
(B) सिस्टम
(C) प्रोग्राम
(D) पैकेज

उत्तर – A

प्रश्न 51. जब एक कंप्यूटर में दो प्रोसेसर लगाए जाते हैं, तो उसे क्या कहते हैं ?
(A) पैरेलल प्रोसैसिंग
(B) डबल प्रोसैसिंग
(C) डुप्लिकेट प्रोसैसिंग
(D) सीक्वेंशियल प्रोसैसिंग

उत्तर – A

प्रश्न 52. कंप्यूटर में प्रिंटेड डायग्राम पाने के लिए यूज किया जाने वाले इनपुट डिवाइस है ?
(A) माउस
(B) प्रिन्टर
(C) की-बोर्ड
(D) स्कैनर

उत्तर – D

प्रश्न 53. सामान्य रूप से प्रयुक्त किया जाने वाला कंप्यूटर है ?
(A) डिजिटल कंप्यूटर
(B) ऑप्टिकल कंप्यूटर
(C) हाइब्रिड कंप्यूटर
(D) एनालॉग कंप्यूटर

उत्तर – A

प्रश्न 54. कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को क्या कहते हैं ?
(A) एल्गोरिथ्म
(B) इनपुट
(C) आउटपुट
(D) कैलक्युलेशन्स

उत्तर – B

प्रश्न 55. कंप्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है ?
(A) चार्ल्स बैबेज
(B) जोसेफ जैक्युर्ड
(C) ब्लेज पास्कल
(D) वॉन न्यूमान

उत्तर – D

प्रश्न 56. विश्व का सबसे पहला सुपर कंप्यूटर कब बना ?
(A) 1981
(B) 1980
(C) 1976
(D) 1995

उत्तर – C

प्रश्न 57. प्रथम गणना यंत्र है ?
(A) कैलकुलेटर
(B) डिफरेंस इंजन
(C) अबैकस
(D) घड़ी

उत्तर – C

प्रश्न 58. कंप्यूटर में आई. बी. एम. का पूरा नाम है ?
(A) इंटरनेशनल विजनेस मशीन
(B) इंटरनेशनल ब्रेन मशीन
(C) इण्डियन ब्रेन मशीन
(D) इण्डियन विजनेस मशीन

उत्तर – A

प्रश्न 59. कंप्यूटर को किस प्रकार की बुद्धि की संज्ञा दी गई है ?
(A) मानव
(B) कृत्रिम
(C) शुद्ध
(D) अन्य

उत्तर – B

प्रश्न 60. एनालिटिक इंजन का निर्माण किसने किया था ?
(A) जी. एकल
(B) एवा लवलेस
(C) चार्ल्स बैबेज
(D) सीमेन कोर्सकोब

उत्तर – C

प्रश्न 61. किसी प्रोग्राम का चित्र के रूप में प्रदर्शन क्या कहलाता है ?
(A) मिक्स चार्ट
(B) चार्ट
(C) फ्लोचार्ट
(D) हल चार्ट

उत्तर – C

प्रश्न 62. कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा इनफार्मेशन में परिवर्तित किये जाते हैं?
(A) इनपुट
(B) डेटा
(C) नंबर
(D) सभी कथन सत्य है

उत्तर – B

प्रश्न 63. कंप्यूटर में उपयोग के लिए बाजार में बिकने वाले प्रोग्राम को क्या कहते हैं ?
(A) सॉफ्टवेयर पैकेज
(B) सॉफ्टवेयर प्रोग्राम
(C) सॉफ्टवेयर सिस्टम
(D) सॉफ्टवेयर भाषा

उत्तर – A

प्रश्न 64. व्यक्तिगत कंप्यूटर हेतु सबसे साधारण स्टोरेज डिवाइस है ?
(A) फ्लॉपी डिस्क
(B) पेन ड्राइव
(C) हार्ड डिस्क ड्राइव
(D) ये सभी

उत्तर – A

प्रश्न 65. इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है ?
(A) चार्ल्स बैबेज ने
(B) सी. वी. रमन ने
(C) रॉबर्ट नायक ने
(D) जे. एस. किल्बी

उत्तर – D

प्रश्न 66. डीवीडी [DVD] क्या है ?
(A) डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क
(B) डिजिटल वीडियो डिस्क
(C) डाइनेमिक वीडियो डिस्क
(D) डाइनेमिक वर्सेटाइल डिस्क

उत्तर – B

प्रश्न 67. आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सर्वप्रथम कब हुई ?
(A) 1949
(B) 1951
(C) 1946
(D) 1947

उत्तर – C

प्रश्न 68. कंप्यूटर का मुख्य पटल कहलाता है ?
(A) मदर बोर्ड
(B) फादर बोर्ड
(C) की बोर्ड
(D) ये सभी

उत्तर – A

प्रश्न 69. कम्प्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति कब से आई ?
(A) 1977
(B) 2000
(C) 1955
(D) 1960

उत्तर – D

प्रश्न 70. कंप्यूटर मेमोरी की सबसे छोटी इकाई क्या कहलाती है ?
(A) बिट
(B) बाइट
(C) मेगाबाइट
(D) ये सभी

उत्तर – A

प्रश्न 71. किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही समाप्त हो जाता है ?
(A) रैम
(B) फ्लॉपी
(C) सी डी.
(D) डिस्क

उत्तर – A

प्रश्न 72. CPU का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) Central Processing Unit
(B) Central Problem Unit
(C) Central Processing Union
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – A

प्रश्न 73. कंप्यूटर की प्रमुख मेमोरी को कहा जाता है ?
(A) प्राइमरी मेमोरी
(B) आंतरिक मेमोरी
(C) प्राथमिक स्टोरेज
(D) ये सभी

उत्तर – D

प्रश्न 74. कंप्यूटर पर इनफार्मेशन किस रूप में स्टोर किया जाता है ?
(A) डिजिटल डाटा
(B) एनालाग डाटा
(C) मॉडेम डाटा
(D) वाट्स डाटा

उत्तर – A

प्रश्न 75. प्रमुख मेमोरी किसके समन्वय से कार्य करती है ?
(A) इनटेल
(B) विशेष कार्य कार्ड
(C) RAM
(D) CPU

उत्तर – D

प्रश्न 76. मनुष्य की स्मरण शक्ति कंप्यूटर की तुलना में होती है ?
(A) सामान्य
(B) उच्च
(C) निम्न
(D) औसत

उत्तर – A

प्रश्न 77. गणना संयंत्र एबाकस का अविष्कार किस देश में हुआ ?
(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) चीन
(D) यूनान

उत्तर – C

प्रश्न 78. कौन-सा सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के हार्डवेयर को नियंत्रित करता है ?
(A) सिस्टम
(B) ऍप्लिकेशन
(C) प्रोग्राम
(D) मेमोरी

उत्तर – A

प्रश्न 79. निम्नलिखित में से कौन-सा मशीन इंडिपेंडेंट प्रोग्राम है ?
(A) लो लेवल लैंग्वेज
(B) हाई लेवल लैंग्वेज
(C) एसेंबिल लैंग्वेज
(D) मशीन लैंग्वेज

उत्तर – B

प्रश्न 80. माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है ?
(A) सॉफ्टवेयर
(B) माइक्रोचिप
(C) मॅक्रोचिप
(D) सभी कथन सत्य है

उत्तर – B

प्रश्न 81. कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी क्या होती है ?
(A) बाहरी
(B) भीतरी
(C) सहायक
(D) ये सभी

उत्तर – B

प्रश्न 82. किसने प्रथम मेकैनिकल कैलकुलेटर का निर्माण किया था ?
(A) जॉन माउक्ली
(B) ब्लेज पास्कल
(C) हावर्ड आइकन
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – B

प्रश्न 83. निम्नलिखित में से ऑप्टिकल मेमोरी है ?
(A) बबल मेमोरीज
(B) फ्लॉपी डिस्क
(C) सी डी–रोम
(D) कोर मेमोरीज

उत्तर – C

प्रश्न 84. डेटा प्रोसेसिंग का अर्थ क्या है ?
(A) गणना कार्य करना
(B) डेटा का संग्रह
(C) कंप्यूटर की कार्य प्रणाली
(D) वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना

उत्तर – D

प्रश्न 85. मल्टी प्रोसेसिंग [Multi Processing] होती है ?
(A) एक प्रोसेसर द्वारा
(B) एक से अधिक प्रोसेसर द्वारा
(C) बिना किसी प्रोसेसर के
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – B

प्रश्न 86. L.C.D का पूरा नाम क्या होता है ?
(A) Liquid Crystal Display
(B) Lead Crystal Device
(C) Liquid Central Display
(D) Light Central Display

उत्तर – A

प्रश्न 87. कंप्यूटर द्वारा प्रोड्यूस किया गया परिमाण है ?
(A) मेमोरी
(B) डाटा
(C) आउटपुट
(D) इनपुट

उत्तर – C

प्रश्न 88. निम्नलिखित में से क्या स्टोरेज डिवाइस का उदाहरण नहीं है ?
(A) फ्लॉपी
(B) हार्ड डिस्क
(C) CD
(D) RAM

उत्तर – D

प्रश्न 89. सॉफ्टवेयर का प्राथमिक उद्देश्य डाटा को किसमें बदलना है ?
(A) प्रोग्राम
(B) सूचना
(C) वेबसाइट
(D) ऑब्जेक्ट

उत्तर – B

प्रश्न 90. मानव-मन तथा कंप्यूटर में किसकी गति अधिक है ?
(A) कंप्यूटर
(B) मानव-मन
(C) दोनों में बराबर
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – B

प्रश्न 91. कंप्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है ?
(A) चिन्ह को
(B) संख्या को
(C) दी गई सूचनाओं को
(D) चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को

उत्तर – D

प्रश्न 92. निम्न में से कौन-सा ऑप्टिकल डिस्क का उदाहरण है ?
(A) मैग्नेटिक डिस्क
(B) मेमोरी डिस्क
(C) डिजिटल वर्साटाइल डिस्क
(D) ये सभी

उत्तर – C

प्रश्न 93. कितना बाइट मिलकर एक किलोबाइट बनता है ?
(A) 4096
(B) 1024
(C) 612
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – B

प्रश्न 94. कंप्यूटर के मेमोरी में डाले गये कार्य को प्रदर्शित करता है ?
(A) मॉनिटर
(B) प्रिन्टर
(C) RAM
(D) ROM

उत्तर – A

प्रश्न 95. पैकमैन नामक प्रसिद्ध कंप्यूटर किस काम के लिए बना था ?
(A) बैंक
(B) शेयर बाजार
(C) खेल
(D) पुस्तक प्रकाशन

उत्तर – C

प्रश्न 96. इनपुट का आउटपुट में रुपान्तरण किया जाता है ?
(A) मेमोरी द्वारा
(B) सी पी यू द्वारा
(C) इनपुट और आउटपुट द्वारा
(D) पेरिफेरल्स द्वारा

उत्तर – B

प्रश्न 97. पहले से चल रहे कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना क्या कहलाता है ?
(A) बूटिंग
(B) स्टार्टिंग
(C) रीबूटिंग
(D) सैकंड-स्टार्टिंग

उत्तर – C

प्रश्न 98. निम्न में कौन इनपुट इकाई है ?
(A) माऊस
(B) की-बोर्ड
(C) स्कैनर
(D) इनमें से सभी

उत्तर – D

प्रश्न 99. इंटरनल स्टोरेज किस प्रकार का स्टोरेज है ?
(A) वर्चुअल
(B) प्राइमरी
(C) सेकेंडरी
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – B

प्रश्न 100. HTML का पूरा नाम क्या है ?
(A) Hyper Text Mark Up Language
(B) Hyper Tech Mark Up Language
(C) Hyper Text Mail Language
(D) Hyper Tech Mail Language

उत्तर – (A)

हम आशा करते है की आपको Computer Gk Question Answer In Hindi जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। और अगर आप इन सभी प्रश्नों की PDF Download करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Group से जुड़ जाइये Telegram Group से जुड़ने की लिंक हमने नीचे दी है

ये भी पढ़ें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment